Video : कप्तान संजू सैमसन की घातक बल्लेबाजी के आगे नहीं चल पाए हैट्रिक लेने वाले राशिद खान, लगाया एक के बाद एक छक्का

 
xcx

इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को मुकाबला गुजरात टाइटंस और पिछले वर्ष की उप विजेता राजस्थान रॉयल्स के साथ हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने राजस्थान की टीम के सामने 7 विकेट के नुकसान पर 177 राण का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल किया। इस मैच में कप्तान संजू सैमसन ने 60 जबकि शिमरोन हेटमायर ने नाबाद 56 रन बनाए। 


रविवार के दिन IPL में वह मुकाबला खेला गया जिसका इंतजार दोनों टीमों के फैन्स को बेसब्री के साथ में था। पिछले सीजन की विजेता और उप विजेता का आमना सामना था और मैच एकदम धमाकेदार रहा। गुजरात की टीम ने 171 रन बनाने के बाद राजस्थान की टीम शुरुआत में 2 विकेट निकालकर दबाव बनाया लेकिन कप्तान ने आकर ऐसी बल्लेबाजी की जिसने मैच पलट दिया। संजू सैमसन ने 32 गेंद पर 6 छक्के जमाते हुए 60 रन बनाए। 

रशीद खान की गेंदों पर लगातार छक्के 
संजू सैमसन ने इस सीजन में हैट्रिक लेने वाले गुजरात टाइटंस के सबसे अनुभवी और घातक स्पिनर राशिद खान की जमकर छक्के लगाए। राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान 13वां ओवर करने की जिम्मेदारी कप्तान हार्दिक ने अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज राशिद को दिया। यहां जो हुआ वो किसी ने नहीं सोचा था। संजू सैमसन ने एक के बाद एक तीन लगातार छक्के जड़ दिए। ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर राशिद खान को छक्के जड़े। also read : 
GT v/s RR : आज हिसाब बराबर करने के लिए फिर से मैदान में उतरेगी राजस्थान रॉयल्स, यहाँ जानिए प्लेइंग इलेवन और वेदर कंडीशन