VIDEO : कभी भी शीर्ष क्रिकेट में नजर नहीं आया यह खिलाड़ी, IPL में अपनी गेंदों से चटके 3 विकेट, वायरल वीडियो

 
zxzx

जैसा कि आप जानते है इन दिनों आईपीएल लीग का 16 वां सीज़न चल रहा है। ऐसे में गुरूवार के दिन KKR और RCB के बीच में मुकबला खेला गया। और इस मैच में लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। उनकी गेंदों में काफी बड़ा रहस्य छिपा हुआ है। फैंस और क्रिकेट के खिलाड़ी उनके बारे में जानने कि कोशिश कर रहे है। लेकिन किसी भी वेबसाइट पर उनका क्रिकेट रिकॉर्ड नहीं मिल रहा है। शायद यही कारण है कि सुयश शर्मा में अभी तक एक भी प्रथम श्रेणी का मैच नहीं खेला है और न ही किसी घरेलू टीम के लिए लिस्ट "ए और टी 20 में मुकाबला खेला है। लेकिन गुरूवार को खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपने कॉन्फिडेंस और रहस्यमी गेंदों से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए। 

टीम इलेवन का हिस्सा नहीं थे सुयश शर्मा 
RCB के खिलाफ खेले गए मैच में सुयश शर्मा टीम इलेवन में शामिल नहीं थे। बल्कि बाद में उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतारा गया और सुयश शर्मा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया उन्होंने अपने चार ओवरों में 30 राण देकर के 3 विकेट लिए है। सुयश के द्वारा लिए गए 3 विकटो में दिग्गज दिनेश कार्तिक का विकेट भी शामिल है। वास्तव में अगर उन्हें थोड़े और भाग्य का साथ मिला होता, तो उनके खाते में चार विकेट होते। 

सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते सुयश 
सोशल मीडिया के ऊपर सुयश शर्मा के ज्यादा वीडियो नहीं देखने मिल रहे है लेकिन KKR की टीम ने हाल ही में इस प्लेयर के वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर शेयर किए है। इन वीडियो में सुयश गेंदबाजी करते हुए नजर आए रहे है। लेकिन ये वीडियो किसी पेशेवर क्रिकटर के नहीं है। 

दिल्ली में खेलते है सुयश 
20 साल के सुयश शर्मा जूनियर स्तर तक दिल्ली में क्रिकेट खेली है। यहाँ वह अपनी बॉलिंग के कारण चर्चा में बने हुए है सुयश का रहस्यमयी अंदाज का असर इतना गहरा रहा कि केकेआर ने उनका चयन टैलेंट स्काउट के जरिए किया गया है। केकेआर ने आईपीएल नीलामी में उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर कहते हैं, सुयश केकेआर स्काउट की खोच हैं, जिसने उन्हें अंडर-25 मैच के दौरान पहचाना था। also read : 
IPL 2023 : MI vs CSK को क्यों कहा जाता है El Clasico? जानिए मुंबई और चन्नई के बीच की ये जंग