VIDEO : उमेश यादव ने अपने सुपर डुपर गुलाटी कैच" से फैंस को चौंकाया, मुस्कुराने से खुद को नहीं रोक पाए रोहित

इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो रहा है। इसमें चाहे कोई युवा खिलाड़ी हो या फिर भी कोई भी उम्रदराज खिलाड़ी हर कोई अपने आप को पूरी जान के साथ में इसमें झोंक रहा है। और शयद यही कारण है कि IPL से एक के बाद में एक तस्वीर देखने को मिल रही है इससे जो भी साबित हो रहा है वह टी20 सिर्फ बीस-बाइस साल वालों का नहीं, बल्कि उम्रदराज हो चले खिलाड़ियों का भी खेल है। आप देख सकते है कि किस तरह से 42 साल के एमएस धोनी ने सबसे तेज गेंद मार्क वुड को भी अपने प्रचंड प्रहारों से हैरान कर दे रहे हैं। तो कभी दूसरा उम्रदराज इसे चौंका देता है और रविवार को कुछ ऐसे ही देखने को मिल रहा है जिसमे 36वें साल में चल रहे उमेश यादव के अंदाज से मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी हंसी को नहीं रोक सके।
#ICYMI, Umesh da was flying! 🦸♂️pic.twitter.com/RNgqMrFp8h https://t.co/GD0JEfLAih
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 16, 2023
आपको बता दे, रविवार को मुंबई इंडियंस KKR के खिलाफ 186 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और मुंबई का इरादा पवार प्ले के शुरूआती ओवरों में ज्यादा रन बनाना था। एक तरफ ईशान किशन तो हल्ला काटे ही हुए थ, तो रोहित शर्मा ने भी दो छक्के जड़कर दिखा दिया कि वह आज मूड में है, लेकिन इससे पहले की उनका मूड और परवान चढ़ता, उमेश यादव के "गुलाटी कैच" ने रोहित के तोते उड़ा दिए।
दरअसल पारी के पांचवें ओवर में रोहित ने लेग स्पिनर सुयश शर्मा की गेंद पर आधे-अधूरे मन से शॉट खेला। न यह पूरी तरह से शॉट ही था और न ही सही तरह का पुश। इस तरह रोहित न शॉट को ऊंचायी दे सके। उनका शॉट मिडऑफ पर खड़े उमेश यादव के बायीं ओर से जा रहा था, लेकिन 36वें साल में चल रहे यादव ने अपनी आयीं ओर दौड़ते हुए और फिर गोता लगाते हुए ऐसा "गुलाटी कैच" पकड़ा कि स्टेडियम में खामोशी छा गयी और रोहित शर्मा मुस्कुराते हुए मन ही मन भाग्य को कोसते हुए पवेलियन लौट गए।
also read : IPL 2023 : अर्जुन का आईपीएल करियर शुरू होने पर गांगुली सहित दिग्गजों ,फैंस ने दी बढ़ाई