Video : विकेटकीपर भरत ने ख्वाजा के साथ में कुछ इस तरह से किया की विराट कोहली हुए नाराज

 
vcc

आस्ट्रलिया और भारत के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से आस्ट्रेलिया के नाम रहा है। इस मैच की पहली पारी से पहले पूरी सीरीज़ में रनो के लिए जूझते रहे लेफ्टी ओपनर उस्मान ख्वाजा ने पहले दिन सूखा खत्म करते हुए नाबाद शतक जड़ा। उनके खेलने का असर यह हुआ की आस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन ही 3 विकेट खोकर 255 रन बनाये। अब पहले दिन जब ख्वाजा आकर्षण का केंद्र रहे तो भारतीय विकेटकीपर केएएस भरत और विराट कोहली के साथ उनकी घटना को लेकर भी फेंस के बीच चर्चाए शुरू हो गयी। इसका वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर तेजी से वायरल हो रहा है। आपकजो बता दे, यह घटना पहले दिन पारी के 71वें ओवर में घटी थी। 

शमी के फेंके इस ओवर में ख्वाजा ने उनकी बाउंसर को डक किया। गेंद को स्टंप्स के पीछे केएस ने पकड़ा और इस बॉलर की तरफ उछाल दिया। लेकिन थ्रो के बीच में ख्वाजा आ गए और गेंद उनके शरीर पर लगी। इस पर केएस के थ्रो पर विराट थोड़े नाराज दिखे. और वह ख्वाजा के नजदीक गए और विकेटकीपर से हुयी घटना के लिए खेद प्रकट किया। बहरहाल, ख्वाजा ने दिन भर भारतीय बॉलरों का टिककर सामना किया और पहले दिन खेल खत्म होने के समय वह 104 रन बनाकर नाबाद थे। 

ख्वाजा ने मैच के पहले दिन विकेट के लिए कप्तान स्मिथ के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 79 रन की अहम साझेदारी की। स्मिथ 38 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन यहां से ख्वाजा और कैमरून ने कोई झटका टीम को नहीं लगने दिया।  उस्मान ने शतक जड़ा और इसके बाद उनकी खुशी देखी जा सकती थी। उन्होंने ब्रॉडकास्टर से बातचीत में कहा, मैं खासा भावुक हो गया था।  मैं इससे पहले दो बार भारत दौरे पर आ चुका हूं, लेकिन उन आठ टेस्ट मैचों में मैं मैदान पर ड्रिंक ही ले जाता रहा। भारत में पहला टेस्ट शतक जड़ने के लिए खासी यात्रा करना पड़ी" also read : WTC Final 2023 : भारत WTC के फ़ाइनल में जगह कर सकता है पक्की,करना होगा बस ये एक काम