वायरल वीडियो : विशाखापट्टनम में गुलाब देकर रोहित शर्मा को एक फ्रेंड ने अचानक से किया प्रपोज, कहा- 'मुझसे शादी करोगे''

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज़ के दूसरे मैच में वनडे सीरीज़ में वापसी की है। बता दे, कप्तान रोहित शर्मा कई पारिवारिक कारणों की वजह से मैच से बाहर चल रहे थे और उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की अगुआई की थी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने केएल राहुल की नाबाद 75 रनों की पारी की मदद से 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराकर इतिहास रचा था।
टीम इंडिया की इस हार के साथ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गयी है। वहीं अब सोशल मीडिया के ऊपर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो भारतीय टीम के विशाखापट्टनम पहुंचने का है, जहां एयरपोर्ट पर फैंस टीम इंडिया के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए खड़े थे।
इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे एक फैन ने बनाया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फैन एयरपोर्ट पर सेल्फी रिकॉर्ड कर रहा था और बैकग्राउंड में भारतीय टीम के खिलाड़ी जा रह थे, तभी रोहित शर्मा ने यह गुलाब उस फैन को दिया जो वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। इस दौरान रोहित शर्मा ने फैन से कहा,”यह लो, यह तुम्हारे लिए है।" वहीं इस दौरान फैन ने उनका शुक्रिया अदा करना चाहा तो फैंस से रोहित शर्मा ने कहा,''मुझसे शादी करोगे?''
आपको बता दे,ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। दूसरे वनडे में टीम इंडिया सिर्फ 117 रनों पर ऑल-आउट हुई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए, 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। मिचेल मार्श ने जहां 6 छक्के और 6 चौकों की मदद से 66 रन बनाए तो हेड के बल्ले से 51 रन आए। also read : IND vs AUS 2nd ODI : टीम इंडिया की हार के बाद में कप्तान रोहित शर्मा का फूटा गुस्सा, बताई हार की वजह