विराट कोहली की 10 वी की मार्कशीट हुई वायरल,गणित में सबसे कम नम्बर आए,देखे पूरा रिजल्ट

 
l

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर चोक छक्के लगाकर सबका दिल जित चुके है।वही अब विराट कोहली की 10 वि मार्कशीट सोशल मीडया पर शेयर की है।देखते ही देखते ये मार्कशीट वायरल हुई हो गयी है।इन्होने सोशल मिडिया प्लेटफार्म को पर अपनी मार्कशीट शेयर की है।इसे देखने की बाद आप पूरी तरह से हैरान हो जाएगे।इस मार्कशीट को शेयर करते हुए किंग कोहली ने लिखा है - यह बेहद मजेदार है की कैसे चीजे जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम जोड़ती है ,वो आपके चरित्र व किरदार में सबसे ज्यादा जोड़ती है को पर विराट कोहली ने 30 मार्च को ये पोस्ट शेयर की है ,जिसे लोगो द्वारा पसंद किया जा रहा है। 

विराट कोहली ने जो मार्कशीट शेयर की है उसमे कुल 5 सब्जेक्ट है ,इंग्लिश में इन्होने 83 अंक पाए है ,हिंदी में 75 अंक,गणित में सबसे कम 51 अंक पाए है ,विझ्यां में 55 अंक,सामाजिक विझ्यां में 81अंक हासिल किये है,वैकल्पिक विषय में इन्होने कुल 74 अंक हासिल किये है। 

h

विराट कोहली देश और दुनिया के मशहूर क्रिकेटर है।अपनी लग्न और मेहनत से उन्होंने एक अलग पहचान हासिल की है।दुनिया के कई किर्केटर्स उनसे प्रभावित रहते है।ऐसे में उन्होंने सोशल मिडिया पर अपनी 10 वि की मार्कशीट शेयर कर सबको हैरान कर दिया है। also read : हार्दिक पांड्या की टीम एक बार फिर से चैंपियन बनने के लिए तैयार, 3 गुना बढ़ी टीम की ताकत

इस पोस्ट पर कई यूजर्स के कमेंट्स देखने को मिल रहे है।एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा -आपके कारण कई लोग प्रेरित है।वही एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा - काफी प्रेणा मिलती है। 10 वि की मार्कशीट देखकर अच्छा लग रहा है की आप पढाई में भी सही थे।