विराट कोहली के कोच ने बचपन के किस्सों के बारे में ख़ुलकर की बात ....जब विराट ने माँ का अनुरोध मानने से मना कर दिया,VIDEO

 
g

इसके कोई दो राय नहीं है की किसी भी खिलाडी के बचपन से जुड़े किस्से उसके बचपन के कोच या दोस्तों के पास ज्यादा होते है,क्युकी कोई भी खिलाडी विशेष इन्ही के साथ शुरूआती समय ज्यादा गुजरता है।किसी खिलाडी विशेष को उससे ज्यादा उसका कोच समझता है।वही महानता का दर्जा हासिल कर चुके विराट कोहली भी कोई अपवाद नहीं है।विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कोहली से जुड़ा एक बेहतरीन किस्सा बताया है ,जब वह लगभग नो दस साल के थे।राजकुमार शर्मा ने यह किस्सा आरसीबी द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर पोस्ट किये वीडियो में विस्तार से बताया है।इस वीडियो में राजकुमार शर्मा उनके बचपन के दोस्त और उनकी माँ ने भी कोहली से जुड़े कई किस्से बताये है।जो फैंस को जरूर पाता होने चाहिए। 

वीडियो में शर्मा ने जानकारी दी की विराट कोहली पहली बार साल 1998 में विकासपुरी में उनकी अकादमी में अपने भाई के साथ एडमिशन के लिए आये थे।वह शुरू से ह काफी टेलेंटेड,जोशीले और शरारती थे और जल्द ही उन्हें इस बात का एहसास हो गया की यह लड़का बाकि लड़को से अलग है।कोच ने बताया की शुरू में मेने विराट को उनके हमउम्र के साथ नेट प्रेक्टिस कराई लेकिन वह बार बार मुझे सीनियर लड़को के साथ अभ्यास करने को कहता था। 


उनका आगे कहना है की उसकी उम्र के लड़के कोहली को आउट नहीं पाते थे।एक दिन मेने उसे बड़े लड़को के साथ खेलने की परमिशन दी।उसने अच्छा खेला,लेकिन एक गेंद उसकी छाती पर लगी ,लेकिन उससे किसी को भी इस बात का एहसास नहीं होने दिया।राजकुमार शर्मा ने बताया की लेकिन घर पर विराट की मम्मी ने गेंद का निशान देख लिया और वह अगले दिन आयी और उन्होंने मुझसे अनुरोध किया ,'सर आप इसे हमउम्र लड़को के साथ ही खिलाये ,;शर्मा ने कहा की लेकिन मम्मी के अनुरोध को मैंने से विराट ने माना कर दिया और उससे कहा की नहीं में बड़ी उम्र के लड़को के साथ ही प्रेक्टिस करुगा।