विराट-राहुल के शानदार परफॉर्मेंस ने पाकिस्तान के छुड़ाए छक्के, एशिया कप की सबसे बड़ी पार्टनरशिप, कोहली के नाम दर्ज हुए कई रिकॉर्ड

हाल ही में चल रहे है एशिया कप में सोमवार का दिन काफी शानदार रहा। कोलंबो के मैदान पर विराट कोहली ने लगातार चौथा वनडे शतक लगाया है करीब 6 महीने के बाद में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे है केएल राहुल ने विराट के साथ में एशिया कप की सबसे बड़ी पार्टनरशिप की है। पाकिस्तान को एशिया कप इतिहास में उनकी सबसे बड़ी हार मिली। ऐसे में आइए जानते है रिजर्व-डे पर खत्म हुए इस मुकाबले के टॉप मोमेंट के बारे में।
विराट के इस साल 1000 रन पूरे
साल 2023 में विराट कोहली ने तीनो फॉर्मेट को मिलाकर एक हजार रन पूरे कर लिए है उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 12वां रन लेते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है वे इस साल में तीनो फॉर्मट में एक हजार रन का आकड़ा पार करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने है उनसे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल भी इस साल एक हजार से अधिक रन का रिकॉर्ड बना चुके है।
कोहली सबसे ज्यादा बार 350+ टीम स्कोर में शामिल रहे
विराट कोहली सबसे ज्यादा बार 350+ स्कोर बनाने वाली टीम में शामिल रहे। उनकी मौजूदगी में टीम इंडिया ने 21वीं बार 350 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा। धोनी 20 बार 350 का स्कोर बनाने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। धोनी के बाद इस सूची में एबी डिविलियर्स (19 बार) का नाम है।
कोहली-राहुल के बीच एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी
इस मैच के दौरान विराट कोहली और केएल राहुल काफी शनदार परफॉर्मेंस दी है व्ही तीसरे विकेट के लिए नाबाद 233 रनों की पार्टनरशिप की है यह एशिया कप के इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। वहीं कोहली और राहुल ने पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नसिर जमेशद की जोड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने साल 2012 में भारत के खिलाफ 224 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।
कोहली ने सचिन से तेज 13 हजार रन बनाए
विराट कोहली सबसे तेज 13 हजार वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके है विराट ने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और विराट ने 267 पारियों में यह कीर्तिमान हासिल किया है, जबकि सचिन को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 321 पारियां लगी थीं।
एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय
विराट कोहली एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उनके 5 शतक हो गए। ओवरऑल खिलाड़ियों में कोहली दूसरे नंबर पर हैं, उनसे ज्यादा 6 शतक श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने लगाए हैं।
श्रीलंका में सबसे ज्यादा सेंचुरी, तेंदुलकर की बराबरी पर आए कोहली
आपको बता दे, विराट कोहली श्रीलंका में सबसे ज्यादा सेंचुरी जमाने वाले विदेशी बैटर्स की सूची सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर आ गए है उनके नाम 26 परियों में 5 शतक है जबकि सचिन तेंदुलकर ने 44 परियों में 5 शतक जमाए है।
सबसे तेज 77 इंटरनेशनल सेंचुरी
विराट कोहली इंटरनेशनल करियर में सबसे तेज 77 शतक जमाने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। तेंदुलकर को इतने शतक बनाने के लिए 593 पारियां लगी थीं, जबकि कोहली ने 561 पारियों में यह अचीवमेंट हासिल किया। कोहली के नाम वनडे में 47, टेस्ट में 29 और टी-20 में एक शतक है, यानी तीनों फॉर्मेट में कुल 77 शतक हैं।
तीनों फॉर्मेट में नंबर-3 पर 14 हजार रन
एशिया कप में कल हुए मुकाबले में विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में नंबर-3 की पोजिशन पर बैटिंग करते हुए 14 हजार रन बनाने वाले 5वें बैटर बन गए। उनके नाम 294 मैचों में 14047 रन हो गए। कोहली इस पोजिशन पर 40 शतक और 87 अर्धशतक जमा चुके हैं। also read : India vs Pakistan : रिजर्व डे मैच के दौरान कोहली और राहुल ने जड़ा अर्द्धशतक, 250 के पार पहुंची टीम इंडिया