वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भारत की हार के बाद वसीम अकरम के बयान ने मचाई खलबली

वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथो 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।छठी बार ऑस्ट्रेलिया टीम विजेता बनी।भारत की हार ने फेस को हैरान कर दिया ,फ़ाइनल से पहले सभी ने भारत को विश्व वीजेता मान लिया था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई फील्डरों और गेंदबाजों ने कमल का परफॉर्मेंस किया।इतना ही नहीं की नहीं बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड और लाबुशेन ने पिच पर जमकर बल्लेबाजी और और ऑस्ट्रेलिया को ख़िताब दिलाने का काम किया। ट्रेविस हेड को उनकी जबरदस्त शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ थे मैच के ख़िताब से नवाजा गाय। भारत की हार ने फैंस ही बल्कि पूर्व दिग्गजों को भी हैरान कर दिया है।पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने फ़ाइनल में भारत को मिली हार के बाद टॉस को लेकर होनी राय दी और माना है की भारत के लिए टॉस हराना उनके दुर्भाग्यपूण रहा।वसीम ने ये भी कहा की ,फ़ाइनल जैसे मुकाबलों में टॉस का अहम हो जाना बड़े मैचों के लिए अच्छा नहीं है। also read : वर्ल्ड कप 2023 के फ़ाइनल के बाद में इस एक्टर का ब्यान हुआ वायरल, देखकर फैंस का फूट रहा है गुस्सा
वसीम ने कहा ,'दोनों टीमों ने मेहनत करके फ़ाइनल तक का सफर तय किया था .ऐसे में दोनों टीमों को बराबरी का मौका मैच में मिला चाहिए।टॉस पर गेम का फैसला नहीं होना चाहिए।मुझे पता है की डे नैट मैच होने से स्टेडियम में ज्यादा फेंस आएगे .टीवी टेलीकास्ट को ज्यादा लाभ होगा।लोग टीवी पर ज्यादा से ज्यादा मैच देखगे।लेकिन इतना खेलने के बाद टॉस ही मैच में अहम हो जाये तो फिर दोनों के लिए यह नुकसान है।इतना मेहनत करने के बाद आप फ़ाइनल तक पहुंचे हो ..आपको बराबरी का मौका मिला चाहिए .'
वसीम ने कहा अगर ओस का मसला है तो आपको डे मैच कराने चाहिए। स्टेडियम को कवर करने के बारे में सोचना चाहिए। कुछ तो करना होगा ,अगर आप दोनों टीमों को बराबरी का मौका देना चाहते है तो .वही अकरम ने कहा की सेमीफाइनल से अच्छा है की आप प्लेऑफ को कराने के बारे में सोचे .क्युकी अगर एक बुरा दिन होता है तो बेस्ट टीम टुर्नाम्नेट से बहार हो जाती है। मुझे लगता है की अब समय आ गया है की प्लेऑफ को कराना चाहिए।
फ़ाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी और 240 रन बनाए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।ऑस्ट्रेलिया की और से ट्रेविस हेड ने जबरदस्त पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को छठी जित दिलाई। भारत की और से रोहित ने 47,विराट ने 54 और केएल राहुल ने 66 रनो की पारी खेली ,लेकिन टीम के स्कोर को 300 तक नहीं पंहुचा पाए। फ़ाइनल में भारत स्पिनर्स भी असफल रहे।कुलदीप और जडेजा विकेट नहीं ले पाए तो व्ही दूसरी और बुमराह को 2 वक्त ,शमी और सिराज एक एक विकेट ही ले पाए।