KL Rahul WC 2023 : एक महीने में कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड तोड़ टॉप पर पहुंचे केएल राहुल, नीदरलैंड के बल्लेबाजों के उड़ाए होश

 
asa

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर केएल राहुल ने ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए आखिरी मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ शानदार पारी खेली है इसके साथ ही उन्होंने इस मुकाबले में अपने नाम बड़ी उपलब्धि हासिल की है राहुल वर्ल्ड कप में सबसे अधिक तेज रन बनाने वाले विकेटकीपर बन गए है इसके साथ ही राहुल ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने इसी विश्व कप में एक महीने से पहले यह कीर्तिमान अपने नाम किया है दिवाली के दिए खेले गए मैच में नीदरलैंड को हराकर भारत ने इस इस बार 9वीं जीत हासिल कर ली है। 

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केएल राहुल ने 64 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उन्होंने अपना शतक 62 गेंदों पर पूरा किया जो विश्व कप में किसी बैटर की ओर से जड़ी गई सबसे तेज सेंचुरी है। इससे पहले इसी विश्व कप में 11 अक्टूबर को रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में 63 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा किया था। रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 4 छक्के जड़े थे। 

आपको बता दे, वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक जड़ने का विश्व कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के नाम है जिन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ इसी विश्व में 40 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी थी. केएल राहुल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ एक समय 48 गेंदों पर 64 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपना गियर बदला और फिर चौकों की बौछार कर दी। इसके 36 रन उन्होंने 14 गेंदों पर पूरे किए।  राहुल ने अपने वनडे करियर का अपना सातवां शतक जड़ा। also read : IND VS NED : स्पिनर की करिश्माई बॉल से उडी स्टम्प,विराट कोहली क्लीन बोल्ड ,