''हमें अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की जरूरत नहीं'', CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया, रविवार को RR से मिली हार का कारण

रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स भले ही राजस्थान के खिलाफ 203 का लक्ष्य हासिल करने में विफल रही हो। लेकिन इसके बावजूद भी कोच स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है बेटिंग में बदलाव की काफी ज्यादा जरूरत है। उन चीजों से गड़बड़ करने की कोई जरूरत नहीं है, जो अच्छी जा जा रही हैं। रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने सुपर किंग्स को 32 रन से मात देकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पायदान पर कब्जा किया था। ऐसे में कुछ बड़े हीटर्स को बेटिंग ऑर्डर के लिए भी भेजा जा सकता है। फ्लेमिंग का कहना है, तय भूमिका काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। नंबर 3 पर आजिंक्य रहाणे हमारे लिए बहुत ही शानदार रहे हैं। हम अच्छी चल रही चीजों के साथ गड़बड़ नहीं करना चाहते।"
उनका कहना है कि आज हम एक ऐसी टीम के खिलाफ खेले जिसके बॉलरों ने गति में काफी ज्यादा बदलाव किया है। हम शुरूआती 6 ओवरों में तय लक्ष्य हासिल कर सकते है। उन्होंने कहा, शानदार फॉर्म में हम चल रहे है। ऐसे में डिवॉन कॉनवे इस बार आतिशी शुरुआत नहीं कर सके। पारी में ले काफी धीमी थी। जब भी मुकाबले को पकड़ने कि कोशिश की। लेकिन हमने गलतियां की। जहां राजस्थान ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान ने पावर-प्ले के शुरुआती छह ओवरों में बिना नुकसान के 64 रन बनाए थे, तो वहीं सुपर किंग्स ओवरों में 1 विकेट पर 42 ही रन बना सके।
फ्लेमिंग ने कहा, "शुरुआती छह ओवरों में राजस्थानी गेंद और बल्ले के साथ असाधारण रहे। हम बेहतर हो सकते थे, लेकिन यह भी एक बात है कि हम अपने घर से बाहर खेल रहे हैं। हम बॉलिंग के लिए सही लंबाई हासिल करने की कोशिश कर रहे थे। हम जानने की कोशिश कर रहे थे कि हमें स्विंग के लिए कैसे हालात मिलने जा रहे हैं.।अपने घरेलू हालात से बाहर खेलने की यही चुनौती है। "
प्लेमिंग ने कहा, "दिखने में जयपुर की पिच अलग दिख रही थी। यहाँ राजस्थान की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।. मैच के आखिरी में यह पिच थोड़ी धीमी हो गयी, लेकिन राजस्थान ने अपने घरेलू मैदान पर अच्छी क्रिकेट खेली। हमारे बॉलर दुर्भाग्यशाली रहे कि स्लॉग ओवरों में नकी गेंदों पर कई बार गेंद बल्ले का किनारा लेकर गयी। शुरुआती छह ओवरों में उनकी बैटिंग बहुत ही शानदार थी।" उन्होंने कहा, "हमने मैच में अच्छी वापसी की, लेकिन हम थोड़ा दुर्भाग्यशाली रहे। आखिरी तीन-चार ओवरों में बल्ले से कुछ किनारे हमारे बॉलरों को मिले, लेकिन विकेट नहीं मिला। सभवत: आखिरी ओवरों में राजस्थान ने हमारी सोच से 16-20 रन ज्यादा बनाए। " उन्होंने कहा, "लेकिन मैच और क्रिकेट ऐसी ही खेली जाती है। इन अतिरिक्त बने 20 रनों ने हमारी राह मुश्किल कर दी। also read : IPL 2023 : आखिर क्यों माइकल वॉन ने विराट कोहली पर क्यों उठाई ऊगली,जानिए इसकी वजह