जब आश्विन ने मोहम्मद शमी के कान पकडे,तो गेंदबाज के रिएक्शन ने लूटी महफ़िल

दिल्ली टेस्ट में जिस विकेट पर स्पिनर्स को मदद मिल रही थी वह भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी रफ्तार से कंगारुओं की कंकर खबर ली।
दिल्ली टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी ने गजब की गेंदबाजी की और 4 विकेट लेने में सफल रहे।वही जडेजा और अशिवन ने 3-3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 263 रन पर रोक दिया जब पहले दिन का खेल खत्म हुआ तो भारत ने 21 रन बना लिए थे।दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन समान ख्वाजा ने 81 रन पर पितर हैंड्सकॉम्ब ने 72 रन की पारी खेली।लेकिन टीम को बड़ा स्कोर तक जाने में असफल रहे। इस टेस्ट मैच के पहले दिन अशिवन का एक अलग अलग अंदाज देखने को मिला,जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
अशिवन ने शमी के पकड़ लिए कान
जब गेंदबाज शमी ने नाथन लियोन को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई तो आश्विन ने गेंदबाज शमी के कान पीछे से पकड़ लिए।जिससे शमी भी शोक हो गए।इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।शमी के साथ विकेट का जश्न मनाने के दौरान आश्विन की यह हरकत कैमरे के कैद हो गयी।
सुनील गवास्कर ने किया ऐसा रिएक्शन
जब अशिवन ने शमी के कान पकडे तो उस समय कमेंट्री सुनील गवास्कर कर रहे है।अशिवन के जेस्चर को देखकर गवास्कर ने रिएक्ट किया और यह कहते दिखे की मुझे लगता है की अगर आप थोड़ी देर बाद अशिवन से पूछेंगे तो वह कहेगे की वह दूसरी तरह की डिलीवरी का अभ्यास कर रहे थे। इसके बाद गवास्कर हसने लग जाते है।
स्पिनर्स की पिच पर शमी ने 4 विकेट लेकर मचाया हंगामा
दील्ली की पिच को लेकर बताया जा रहा था की स्पिनर्स कमाल करेंगे ,भले ही आसीवन और जडेजा ने 3-3 विकेट लिए ,लेकिन शमी ने 4 विकेट लेकर यकीनन ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा दी।