जब बाबर आजम गेंदबाज को बल्ले से मारने के लिए दौड़े,भाग खड़ा हुआ खिलाडी,देखे वायरल VIDEO

 
g

पाकिस्तान में इन दिनों पीएसएल का जादू लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है।इसी बिच पेशावर जाल्मी गुरुवार की कराची के नेशनल स्टेडियम में इस्लामाबाद यूनाइटेड से छह विकेट से हार झेलनी पड़ी।बाबर आजम का अर्धशतक भी बेकार चला गया क्युकी यूनाइटेड ने जाल्मी के 157 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में ही मैच जित लिया।बाबर की पारी पर तो अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज राहमणुल्लाह गुरबाज ने ही पानी फेर दिया और 31 गेंदों में 7 चोक और 7 छक्के की मदद से 62 रनो की जबरदस्त पारी खेली और जलमी से जित छीन ली। also read ; टी 20 WORLD CUP में हार मिलने के बाद भारतीय महिला टीम में होगा ये बड़ा बदलाव,अब तीन नए खिलाडी लेगी जगह

hटी 20 WORLD CUP में हार मिलने के बाद भारतीय महिला टीम में होगा ये बड़ा बदलाव,अब तीन नए खिलाडी लेगी जगह

एक ओवर के दौरान हैं अली का सामना करते हुए,बाबर ने एक रन लिया और रन लेते समय में अचानक बल्ला उठाकर हैं अली के पीछे दौड़ने लगे।हसन अली भी उनसे बचकर एक तरह हो गए।अब इस वीडियो को लोग सोशल मिडिया पर काफी पसंद कर है।ये वीडियो सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रही है।आपको बता दे की बाबर ने ये हरकत मजाक में की थी।दोनों खिलाड़ियों के लहजे से ये साफतौर पर देखा जा सकता है की उन्होंने ये एक्ट मजाक में किया था।मैच में बाबर आजम अपनी टीम को नहीं जीता पाए लेकिन एंटरटेन करने का मौका नहीं छोड़ाहैं। अली ने 4 ओवर में 3/35 लिए ,जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।