जब आफरीदी से उलझे नावेल - उल हल,पाकिस्तान पूर्व कप्तान का पुराना ट्वीट हुआ वायरल,VIDEO

 
h

सोमवार को इंडियन प्रीमिर लीग में लखनऊ सुपर जॉयंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बिच खेले गए मुकाबले में घटित हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जहा मैच रेफरी ने विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फ़ीस का सो फीसदी जुर्माना लगाया है,तो वही अफगानी पेसर नावेन - हल हक को अपनी पचास फीसदी मैच फ़ीस गावनि पड़ी।एक वर्ग का मन्ना है की लखनऊ का यह पेसर सस्ते में छूट गया क्युकी जिस तरह के उनके विजुअल सामने आये है तो उसे देखते हुए उसे भी ज्यादा सजा मिलनी चाहिए थी।वैसे नावेद के ये विजुअल सामने आये ,तो उनसे जुड़े इस तरह के पुराने किस्से भी समाने आ गए।यह लगभग दो साल पहले की है ,जब नावेन हाथ मिलाने की रस्म के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहदी अफरीदी के साथ ही आक्रमण हो गए। 

अब आईपीएल की घटना के सामने आने के बाद न केवल आफ़रीद बल्कि थिसारा परेरा के साथ हुई एक घटना के चर्चे भी जोर शोर से सोशल मिडिया पर हो रहे है।यह बताता है की नावेन के साथ घटी यह कोई पहली घटना नहीं है।प्रीमियर लीग में नावेन पाकिस्तानी लेफ्टि पेसर मोहम्मद आमिर के साथ उलझ गए थे।मैच के दौरान नवें आमिर को गाली देते हुए पाया गया और तब नजारा बहुत की खराब हो गया। 



मैच खत्म होने के बाद जब ठीक सोमवार के मुकाबले के तरह दोनों टीमों के खिलाडी हाथ मिलाने की रस्म कर रहे थे ,तो आफरीदी ने नावेन से कुछ कहा ,लेकिन इस पर यह अफगानी पेसर पूर्व कप्तान से उलझ गया। 

मैच खत्म होने के बाद आफरीदी ने ट्विटर पर लिखा ,'युवा खिलाड़ियों को मेरी सलाह एकदम सरल है।मैच खेले और किसी भी तरह की गाली गलोज में शामिल नहीं हो। अफगानिस्तान टीम में मेरे दोस्त है और हमारे बहुत ही सौहादपूर्ण रिश्ते है।साथी और प्रतिद्व्न्दी टीम के खिलाड़ियों का सम्मान खेल की एक बुनियाद भावना है। 

लेकिन ऐसा लगता है की नावेन ने आफरीदी जैसे दिग्गज से फ्री में मिली सलाह का कोई सम्मना नहीं किया। यह एक नहीं बल्कि कई घटनाओ में दिखा।मसलन मैच के बाद विराट से हाथ मिलाने की घटना हो ,या कोहली से बात करते समय उनके कप्तान केएल राहुल का सुलह के लिए उन्हें बुलाना ,जिसे सुनकर नावेन कप्तान को टका सा जवाब देकर चले गए।