अर्जुन तेंदुलकर को आउट करने वाला मोहित राठी कौन है ??आईपीएल डेब्यू में 1 रन बनाकर रचा इतिहास

आईपीएल 2023 में एक दिन पहले सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टक्कर हुई।पंजाब किंग्स की टक्कर हुई।पंजाब किंग्स ये मैच 8 विकेट से हार गयी।इस मैच में पजाब किंग्स की बल्लेबाज नाकाम रहे।शिखर धवन 99 को छोड़ दे तो कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इसी कारण से पूरी टीम 143 रन ही बना सकी। हैदराबाद ने 17.1 ओवर में 2 विकेट गवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।इस हार के बावजूद अर्जुन तेंदुलकर को आउट करने वाला एक युवा तेज गेंदबाज इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।डेब्यू मैच में उसने महज एक रन का योगदान दिया है। also read : मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद पर दर्ज की रोमांच जित,फील्डिंग के दौरान घायल हुए सूर्यकुमार यादव तो रोहित शर्मा हुए परेशान
शिखर धवन ने इस मैच में 99 रनो की बेहतरीन पारी खेली।इस दौरान उन्होंने पहले से लेकर 10 वे विकेट के लिए साझेदारी की।इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की तरफ से मोहित राठी ने डेब्यू किया और अपने पहले आईपीएल मैच में मोहित ने सिर्फ 2 गेंदे खेली और 1 रन ही बनाया। इसके बाद भी उनका नाम आईपीएल इतिहास में दर्ज हो गया है। मोहित राठी ने कप्तान शिखर धवन के साथ 10 वे विकेट के लिए 30 हेंड में नाबाद 55 रन की साझेदारी की ,जो आईपीएल इतिहास में 10 वे विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।इससे पहले 10 के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड टॉम करन और अंकित राजपूत के नाम था।
कौन है मोहित राठी ??
24 साल के मोहित राठी लेग ऑलराउंडर है और सर्विसेस की तरह से घरेलू क्रिकेट खेलते है।वो बल्लेबाजी के साथ साथ लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते है।उन्होंने 5 महीने पहले ही झारखंड के खिलाफ जमशेदपुर में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था।मोहित ने अबतक 4 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और इसमें उन्होंने 138 रन बनाने के साथ 9 विकेट लिए है।उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाए है।मोहित ने इसी साल रणजी तरफ के एक मैच में गोवा केखिलाफ मैच में अर्जुन तेंदुलकर को आउट किया।