विराट कोहली क्यों नहीं बना पाए अपने शतक ?? दिग्गज खिलाडी का बयान आया सामने

 
h

विराट कोहली जो वर्ल्ड में अपना जलवा बिखेरते दिखाई दिए।मौजूदा बल्लेबाजों की तुलना में कोहली को शतकों का बादशाह कहे तो गलत नहीं होगा।लेकिन मेगा इवेंट में विराट दो शतकों से चूक गए।पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन पर वे आउट हुए उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ शतक से महज 12 रन दूर रह गए।ये वो विराट है जिन्हे 80 रन के स्कोर पर आउट करना किसी गेंदबाज के लिए बड़ी चुनौती है।ऐसे में सवाल है आखिर इस बार विराट कोहली शतक से क्यों चूक रहे है ?? इस बात का राज इग्लेंड के पूर्व दिग्गज खिलाडी मोंटी पनेसर ने खोल दिया है। also read : विराट और गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से खुश हुए कप्तान रोहित शर्मा, कहा-‘‘सिराज बेहतरीन गेंदबाज हैं''

h

श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के खिलाफ मुकाबलों में विराट कमाल की बल्लेबाजी करते दिखाई दिए।दोनों बार फेन्स विराट से सकीं के महारिकोर्ड की बराबरी की उम्मीद जता रहे थे।लेकिन दोनों बार कोहली इससे चूक गए।वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नामा है।उनके नाम 49 शतक है।विराट कोहली इन दोनों शतक से चुकने से पहले ही 48 शतक लगा चुके थे।अगर वे इनसे नहीं चूकते तो अब तक यह रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाता।यह वो मुद्रा है जिसके बारे में मोती पनेसर ने बात की है।उन्होंने साफ किया की विराट कोहली का फोकस रिकॉर्ड पर है। 

मोंटी ने मिडिया से बात करते हुए विराट रिकॉर्ड के बारे में सोच रहे है।उनका ध्यान रिकॉर्ड के ऊपर है,उन्हें केवल बेटिंग के बारे में सोचना चाहिए।ये मत सोचिए की में इस वर्ल्ड कप में सचिन पाजी का रिकॉर्ड तोडना चाहता हु।अभी विराट कोहली का समय चल रहा है।वे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 95 रन बनाकर आउट हो गए थे।उन्हें सोचना चाहिए की रन स्कोर करे माइलस्टोन के बारे में न सोचे। उन्हें टीम के बारे में सोचना चाहिए।ये नहीं सोचना है  हमे 100 बनाना है। शोहरत मेरी होनी चाहिए मालूम है,हमारे देश में भी एक ही किंग चालर्सहै,लेकिन एक राजा है जिससे हम डरते है वो किंग कोहली। 

n

5 नवम्बर को है विराट कोहली का जन्मदिन 
विराट कोहली 5 नवम्बर को 35 साल है हो जाएगी।इसी दिन भारतीय टीम इस वर्ल्ड को की टॉप टीमों में से एक आठ अफ्रीका को टक्कर देगी।फेन्स कोहली से इस दिन शतक की उम्मीद लगाए बैठे है।इस मैच में कोगली शतकीय पारी खेलने में कामयाब हो पते है या नहीं।