क्या, पहली बार वर्ल्ड कप में सीरीज जीतने पर तीनों फॉर्मेट में नंबर वन पर आएगी टीम इंडिया ?

टीम इंडिया के पास में वर्ल्ड कप में दुनिया की नंबर वन टीम बनाने के शानदार अवसर है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जानी 3 मैचों की सीरीज़ में इंडिया यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ जितने के बाद में टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन जाएगी। इसके बाद में भारत एक साथ सभी फॉर्मेट की रैंकिंग के टॉप पर पहुंचाने वाला दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा। साउथ अफ्रीका ही अब तक 2014 में यह मुकाम हासिल कर सका है।
सीरीज जीतने पर तीनों फॉर्मेट में नंबर वन पर आएगा भारत
इस समय टीम में इंडिया की रैंकिंग टेस्ट और टी-20 में नंबर-1 है, लेकिन वनडे फॉर्मेट में टीम 115 अंक के साथ में दूसरे स्थान पर है टॉप पोजीशन पर स्थित पाकिस्तान के पास भी 115 अंक ही है। यदि टीम इंडिया गर वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा देती है तो 116 अंक के साथ टीम वनडे में भी नंबर-1 बन जाएगी।
पहली : सीरीज जीतने पर भारत वनडे में नंबर-1 होगा
3-0 से क्लीन स्वीप करने पर 3 अंक का फायदा
यदि टीम इंडिया अगर वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर लेती है तो टीम वनडे रैंकिंग में 118 अंक हासिल कर वर्ल्ड नंबर-1 बन जाएगी। जबकि पाकिस्तान 115 अंक के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 108 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहेगा।
2-1 से सीरीज जीते तो 116 अंक होंगे
टीम इंडिया अगर वनडे सीरीज 2-1 से जीत लेती है तो टीम 116 अंक के साथ वर्ल्ड नंबर-1 वन जाएगी। जबकि पाकिस्तान 115 अंक के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 112 अंक लेकर तीसरे नंबर पर रहेगा।
दूसरी: ऑस्ट्रेलिया के जीतने पर भारत तीसरे स्थान पर आ जाएगा
2-1 से सीरीज हारने पर पाकिस्तान को फायदा होगा
यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से मात देती है, तो पाकिस्तान को बेहद फायदा होने वाला है। पाकिस्तानी टीम 115 अंक रहने के बावजूद नंबर-1 पर कायम रहेगी। साथ ही ऑस्ट्रेलिया 115 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ जाएगा। भारत के 114 अंक होंगे और टीम तीसरे नंबर पर खिसक जाएगी।
3-0 से हारने पर ऑस्ट्रेलिया टॉप पर होगा
ऑस्ट्रेलिया अगर 3-0 से सीरीज जीतता है तो टीम 118 पॉइंट्स लेकर वर्ल्ड नंबर-1 बन जाएगी। जबकि पाकिस्तान 115 अंक के साथ दूसरे और भारत 111 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।
अभी दूसरे नंबर पर है भारत
ICC की वर्तमान रैंकिंग में भारतीय टीम वनडे में दूसरे नंबर पर है, टीम के पास 115 अंक हैं। जबकि पाकिस्तान भारत के बराबर 115 अंक लेकर नंबर-1 पोजिशन पर है पाकिस्तान डेसिमल पॉइंट्स की कैलकुलेशन में भारत से आगे है। टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में भारत टॉप पर है। also read : ICC ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूयॉर्क को किया वेन्यू के तौर पर शामिल, 20 टीमों के टूर्नामेंट में 15 टीमों ने किया क्वालिफाई