World Cup 2023 : गंभीर ने दिया रोहित के बारे में बहुत बड़ा बयान,यह बयान दूर तक जाएगा

 
j

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जारी वर्ल्डकप में बहुत ही शानदार फॉर्म में रहे है।रोहित फ़िलहाल मेगा टुर्नाम्नेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर आ गए है।इग्लेंड के खिलाफ रविवार को सो रन से जितने के बाद रोहित के 6 मैचों में इतनी ही पारियो में 66.33 के औसत से 398 रन है और उनका स्ट्राइक भी शीर्ष पांच बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है और शायद यह भी एक पहलु है की खरी खरी बोलने वाले ओपनर गौतम गंभीर ने रोहित को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है और यह बात यह नहीं रुकने वाली है।यह बहुत दूर तक जाएगी।यह बयां आने वाले दिनों में चर्चा का विषय बनेगा और इस पर और बाकि पूर्व क्रिकेटरों की भी प्रतिक्रिया होगी। 

गौतम का कहना है की रोहित ने अभी तक आगे रहकर टीम का नेतृत्व किया है।रोहित ने अपने निजी रिकॉर्ड और उपलब्धिया की परवाह न करते हुए निस्वार्थ क्रिकेट खेली है।उम्मीद है की वह आने मैचों में भी इसी अंदाज में दिखाई पड़ेगे।पूर्व ओपनर ने कहा की रोहित षटको के मोह से ग्रसित नहीं है।अगर ऐसा होता है ,तो वह अभी तक 40-45 शतक जड़ चुके होए है।वह एक ऐसे निस्वार्थ कप्तान है,जो अपने साथियो से उम्मीद करने से पहले खुद करके देते है। also read : भारत ने इग्लेंड को हराकर लगातार छठी जित की हासिल,रोहित शर्मा ने टॉप 4 में की जबरदस्त वापसी ,

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा की अगर आप अपनी टीम से सकारात्मक बेटिंग की उम्मीद करते है ,तो बतौर कप्तान आपो पहले खुद ऐसा करना पड़ता है।रोहित आगे रहकर टीम का नेतृत्व करने के मामले में एक जबरदस्त उदहारण रहा है की। किसी भी तरह मार्केटिंग आपके लिए ऐसा नहीं कर सकता है।यह आपको खुद करना पड़ता है। 

p

अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले गंभीर ने कहा की रोहित ने वर्ल्ड कप 2023 में आगे रहकर नेतृत्व किया है।हो सकता है की वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पिछड़ जाए,लेकिन आपका लक्ष्य 19 नंबर को ट्रॉफी उठाने का होना चाहिए।गौतम बोले की जिस अंदाज में उन्होंने बेटिंग की है,उम्मीद है की आगे भी वह ऐसा करेंगे.इस लिफ्ट बल्लेबाज ने रोहित के बारे में बहुत बड़ा कमेंट करते हुए कहा की कप्तान और लीडर होने में अंतर् है।भारत ने पहले कई कप्तान देखे है,लेकिन रोहित शर्मा एक लीडर है क्युकी वह निस्र्वार्थ है।