World cup 2023 : भारत - अफगानिस्तान के सहारे सेमीफाइनल तक पहुंच सकता है पाकिस्तान,जानिए क्या है पूरा मामला

 
f

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 31 मुकाबले खेले जा चुके है।लेकिन सेमीफाइनल के लिए अभी तक एक भी टीम फ़ाइनल नहीं हुई है।भारत साऊथ अफ्रका,न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का दावा मजबूत है।ये चारो टीम अंक तालिका में टॉप 4 में शामिल है लेकिन इनमे से भी किसी टीम की जगह अबतक सेमीफाइनल में पक्की नहीं हुई है।ऐसे में पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश को हराकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिन्दा रखा है।बाबर आजम की टीम अभी भी भारत और अफगानिस्तान के सहारे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। also read : DRS को लेकर के मोहम्मद रिजवान को नहीं आया समझ तो पूछा लिया बल्लेबाज, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ जमकर वायरल

पाकिस्तान अंक तालिका में कहा ??
बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 की अपनी तीसरी जित हासिल की है। इसके साथ ही बाबर आजम की टीम ने 4 मुकाबलो से चले आ रहे हार के सिलसिले को तोडा।इस जित के साथ अफगानिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान को निचे धकेलकर पांचवे नम्बर पर आ गयी।अब पाकिस्तान के 7 मुकाबलों में 6 अंक है।अफगानिस्तान के भी 6 मैच से इतने ही अंक है।लेकिन नेट रनरेट में बेहतर होने के कारन पाकिस्तान 5 वे स्थान पर है।पाकिस्तान को अपने बाकि बचे हुए दो मैच इग्लेंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने है और अगर उसे सेमीफाइनल में पहुंचना है तो ये दोनों मुकाबले जितने होंगे। 

h

भारत अफगानिस्तान कैसे पाकिस्तान के काम आ सकते है ?? 

भारत और अफगानिस्तान दोनों पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खोल सकते है।टीम इंडिया को गुरुवार को श्रीलंका से मुकाबला खेलना है।पाकिस्तान की टीम और फेंस यही दुआ कर रहे हे भारत इस मुकाबले में श्रीलंका को हरा दे।अगर भारत ये मुकाबला जित जाता है तो श्रीलंका विश्व कप से बाहर हो जाएगा।उसके 7 मैच से 4 अंक ही रहेंगे और बाकि बचे जीतकर वो अधिकतम 10 अंक तक ही पहुंच पाएगा और भारत दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टाइम अंक तालिका में इससे ज्यादा अंक हासिल कर सकती है श्रीलंका के हारने से पाकिस्तान की राह का एक रोड़ा कम हो जाएगा।