World CUP 2023 : भारतीय टीम को लेकर शोएब अख्तर ने कसा तंज,कही ये बात ..

इन दिनों जहा पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 से काफी पहले ही अपनी टीम को व्यविस्थत कर लिया है और उसकी टीम एक इकाई के रूप में खेलते हुए जित दर्ज की है,तो वही भारतीय प्रबंधन अभी भी अपना संयोजन तलाश रहा है।इसमें सबसे बड़ा कारण केएल राहिल श्रेयस अय्यर और पंत जैसे खिलाड़ियों का चोटिल होना रहा।इसी कारण टीम इंडिया प्रबंधन अभी भी संयोजन तलाश रही है,तो पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर को तंज कसने का मौका मिल गया है।अख्तर का कहना है की पिछले दो साल में न ही टीम इण्डिया बल्लेबाजी ही व्यवसित हो सकीय है और न ही गेंदबाजी। also read : बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर पाकिस्तान ने बनाई सुपर फॉर में जगह
शोएब अख्तर का कहना है की मुझे नहीं लगता की भारत को अपने मिडल आर्डर और पसंदीदा पेसरों को लेकर सोच में स्पष्ष्ट है। में नहीं जानता की क्यों मेरे अंदर ऐसी भावनाएं है की टीम इंडिया पिछले दो साल में अपनी इलेवन नहीं चुन सकी।मुझे नहीं लगता की टीम व्यविस्थत है क्युकी अब आपके खिलाडी चोटिल है।तीन चार खिलाड़ियों की जगह कोई और खिलाडी ले चूका है।ऐसे में आपकी टीम अव्यविस्थत दिखाई देती है।अख्तर का कहना है यह मेरे लिए बहुत ही अजीब बात है की टीम इंडिया व्यविस्थति नहीं दिखाई पड़ती।हम अभी भी नहीं जानते की आपके चार परमख बल्लेबाज कौन से है और कौन नंबर पांच पर बेटिंग करेगा। विराट नंबर तीन पर खेलेंगे या चार पर ??
पूर्व पेसर का कहना है की भारत लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और लेफ्टि पेसर अर्शदीप को वर्ल्ड कप 2023 टीम में नहीं चुनकर गलती की। चहल का चयन क्यों नहीं किया गया,यह मेरी समझ से परे है और एक बार में फिर से कहुगा की अर्शदीप को टीम होना चाहिए था।क्युकी जब दबाव के पालो में जब आप पाकिस्तान के खिलाफ खेलते है तो आपको एक लेफ्टि पेसर की जरूरत होती है।शोएब का कहना है की लेकिन भारतीय टीम के साथ समस्या यह है की टीम 150 या 200 पर ऑल आउट हो जाती है,तो ये बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाज है जिन्हे बेहतर करना होगा। आप कैसे अपनी बेटिंग को खीचेंगे ?? अगर शुरुआती पांच बल्लेबाज ही कुछ नहीं करते है ,तो फिर ऐसे में नंबर 7 और 8 क्या करेगा ?? इसलिए मुझे लगता है की आप एक दम कम गेंदबाज के साथ खेल रहे है।