World Cup 2023 : श्रीलंका ने इग्लेंड को हराया,हार के बाद इग्लेंड के कप्तान का बयाना आया सामने

 
g

इग्लेंड क्रिकेट टीम को आईसीसी वनडे कप में चौथी हार का सामना करना पड़ा।श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार 26 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में मौजूदा वर्ल्ड कप चैम्पियन टीम महज 156 रन पर ही आउट हो गयी।लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 25.4 ओवर में ही 2 विकेट गवाकर जित हासिल कर ली।इस शर्मनाक हार के बाद इग्लेंड की टीम अंक तालिका में 9 वे स्थान पर पहुंच गई है।उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। also read : पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इंग्लैंड की खिंचाई तो पाकिस्तानी क्रिकटरों को लगा तगड़ा झटका, जानिए वजह ?

हार के बाद इग्लेंड कप्तान जोस बटलर ने कहा ,'यह हद से ज्यादा मुश्किल वक्त है .एक कप्तान के तोर पर आपको यह बात काफी ज्यादा महूसस होती है.में एक कप्तान के तोर पर काफी ज्यादा निराश हु और अपनी के खिलाड़ियों को लेकर भी जिन्होंने अच्छा खेल नहीं दिखाया .हम अपने सर्वश्रेष्ष्ठ पर्दशन से काफी ज्यादा निचले स्तर का खेल दिखा रहे है।हमारे साथ इस समय टीम के बाहत सारे अनुभवी खिलाडी मौजूद है।आप एक रात में एकदम से बुरी टीम नहीं हो जाते है ,इसी बात की हमे सबसे ज्यादा खीज है। 

h

' हम अपने सर्वश्रेस्ठ पर्दशन के कोसो दूर नजर आ रहे है,इसके पीछे कोई खास वजह नहीं आती.इस बात पर हम अंगुली नहीं उठा सकते .टीम चयन एक चीज है जिसके साथ आप लगातार बने रहना चाहते है.चयन यह हमारे लिए परेशानी है ही नहीं .हम अपने सत्र का खेल नहीं दिखा पा रहे ' .

'इस हार में कई साडी चीजे है जैसे की जो रुत का राण आउट हो जाना.आप आमतौर पर हमारी टीम से ऐसी गलती नहीं देखते,हम मुकाबले के दौरान कोई भी साझेदारी नहीं कर पाए।हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी में जो सबसे सामान्य चीज है उसे भी बेहतर ढंग से नहीं कर पाए .सबसे बड़ी चीज सम्मान होती है।जो हमने अपना स्तर बनाया है आगे बचे हुए मुकाबलों में उसके अनुसार ही खेल दिखाना चाहेंगे .'