World Cuo 2023 : रोहित शर्मा और वॉर्नर में कौन मारेगा वर्ल्ड कप में बाजी ??

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे है।उन्होंने मेगा इवेंट के पहले ही हफ्ते रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी,फिर चाहे बात वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतकों की हो या फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों की।हर तरफ मेगा टुर्नाम्नेट में रोहित का धनका बजता दिखाई दे रहा है।लेकिन अब डेविड वॉर्नर भी इस लिस्ट में जुड़ चुके है।वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ पहाड़नुमा पारी खेली और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड पर निशाना बना लिया है। also read : हार्दिक पंड्या हुए चोटिल ,कप्तान रोहित शर्मा ने दिया बड़ा अपडेट
रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप से हटके वनडे रिकॉर्ड की बात करे तो इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे में 3 दोहरे शतक लगाए है।दोहरे शतक के अलावा रोहित शर्मा के नाम सबसे ज़्याफ़ा 150 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी नाम है।उन्होंने वनडे क्रिकेट में 8 बार 150 रन से ज्यादा स्कोर किया है।पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर ने जो कोहराम मचाया उसके बाद वॉर्नर भी रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की रेस में दूसरे नंबर पर आ गए है।वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट के करियर में कुल 7 बार 150 से ज्यादा का स्कोर किया है।
वॉर्नर ने खेली 163 रन की पारी
पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वॉर्नर जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दिए।उन्होंने महज 124 गेंद में तूफानी 163 रन बनाए।उनकी इस पारी में 14 चौकी और 9 छक्के भी शामिल थे।उन्होंने सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श के साथ मिलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है।वर्ल्ड कप से पहले भी डेविड वॉर्नर जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे है।उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ अर्धशतकों ही हैट्रिक लगाई थी।
डेविड वॉर्नर इस वर्ल्ड कप अच्छी लय में नहीं नजर आए।लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर ने अपनी बल्लेबाजी की चाप छोड़ी।रोहित शर्मा जबरदस्त फॉर्म में है।उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।अगर उस दिन हटमें 150 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब होते तो अपनी संख्या में इजाफा कर सकते है।अब देखना होगा वॉर्नर रोहित की बराबरी करने के लिए कितने मुकाबले लेते है।