WPL 2023 : WPL ने कर दिया महिला क्रिकेटर्स को मालामाल,बाबर आजम से डबल हुई स्मृति मंधाना की स्लेरी

 
h

महिला प्रीमियर लीग का पहला मेगा ऑक्शन सोमवार को खत्म हुआ।कुल पांच टीमों ने इस ऑक्शन में लगभग 60 करोड़ रूपये खर्च किए और 87 खिलाड़ियों को खरीदा।दुनिया में इस समय कई क्रिकेट लीग चल रही है,जो महिलाओ के लिए है,लेकिन महिला प्रीमियर लीग का हर किसी को इंतजार था ,क्युकी भारत की क्रिकेट मार्केट में जमकर पेसो की बरसात होती है और ऐसा हुआ है। 

महिला प्रीमियर लीग के पहले ऑप्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा और कुछ खिलाडी तो इतना मालामाल हो गए ही उन्होंने पुरुष क्रिकेटर्स को भी पीछे छोड़ दिया है।टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने हर किसी को पीछे छोड़ दिया है और वह 3.40 करोड़ के दाम में सबसे महंगी महिला क्रिकेटर बनी है। 

g

बाबर आजम से भी डबल हुई स्मृति की स्लेरी 

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है।पाकिस्तान सुपर लीग में वह अभी पेशावर जलमी के लिए खेल रहे है और उन्हें प्रति सीजन 1.50 लाख डॉलर मिल रहा है।पाकिस्तानी रुपयों के अनुसार से यह राशि 3.60 करोड़ के पार जाती है।वही भारतीय रुपयों के अनुसार यह 1.50 करोड़ रूपये से कम ही है। also read : WPL की सभी टीमों का एनालिसिस :शेफाली - जेमिमा की दिल्ली सबसे मजबूत टीम

आपको बता दे की भारत की स्मृति मंधाना को महिला प्रीमियर लीग में 3.70 करोड़ प्रति सीजन मिल रहा है।उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा है और वह इस टीम की कप्तान भी बन सकती है।महिला प्रीमियर लीग ने 7 प्लेयर ऐसी है,जिन्हे 2 करोड़ या उससे ज्यादा का दाम मिला है।इनमे से तीन खिलाड़ियों को 3 करोड़ रूपये से ज्यादा मिले है। 

g

महिला प्रीमियर लीग में टीमों का बजट सिर्फ 12 करोड़ रूपये था ,ऐसे में किसी एक प्लेयर्स को 3 करोड़ या उससे ज्यादा रूपये मिलना काफी बड़ी बात है क्युकी वह टीम बजट का 30 फीसदी से ज्यादा हिस्सा हो जाता है।इसी कारण महिला प्रीमियर लीग को काफी ऐतिहासिक माना जा रहा है।