WTC FINAL 2023 : भारत के खिलाफ फ़ाइनल टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की हुई घोषणा,4 साल बाद इस दिग्गज की वापसी

भारत के खिलाफ जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फ़ाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। ऑलराउंडर मिचेल मार्श चार साल में पहली बार टेस्ट टीम में वापसी कर रहे है।मार्श को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फ़ाइनल के लिए टीम में शामिल किया गया है।WTC फ़ाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 17 सस्यीय टीम की घोषणा की है।भारत के खिलाफ फ़ाइनल टेस्ट के लिए ऑस्टेलिया टीम ने दिग्गजों को शमिल किया है।जैसी उम्मीद थी वॉर्नर को भी टीम में शामिल किया जा सकता है वैसा ही हुआ। also read : आज शाम 7:30 जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में दोनों टीमों भिड़त, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन, पिच कंडीशन और वेदर रिपोर्ट
टीम में ओपनर के तोर पर डेविस वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को शामिल किया गया है सलामी बल्लेबाज के रूप में मार्कर्स हेरिस भी टीम में शामिल है।टीम में चार गेंदबाज है ,कप्तान पेट कमिंस,मिशेल स्टार्क मजोश हेजलवुड और स्कॉट बोलेड। इसके अलावा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और मार्श को भी टीम में रखा गया है।
WTC फ़ाइनल के लिए चुने गए खिलाडी ही एशेज के पहले दो टेस्ट के लिए चुने गए है।WTC फ़ाइनल 7 से 11 जून के बीच द ओवल में खेला जाएगा। एशेज की शुरुआत 16 जून से होने वाली है।पहला टेस्ट मैच 16 से 29 जून के बीच एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा तो वही दूसरा टेस्ट मैच 28 जून के बीच लॉड्र्स में खेला जाएगा।