WTC Final 2023 : भारत WTC के फ़ाइनल में जगह कर सकता है पक्की,करना होगा बस ये एक काम

इन दिनों रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर ग्वासकर ट्रॉफी खेल रही है। 4 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है।वही इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में उसे 9 विकेट से हार मिली।इसके बाद से भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने पर सवाल उठाए जा रहे है।चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल की बात की बात करे तो अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले जबकि भारतीय टीम दूसरे नम्बर पर है।कंगारू टीम के फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।दूसरी टीम के लिए भारत और श्रीलंका के बिच जंग है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया के 68.52 तो भारत के 60.29 फीसदी अंक है।वही श्रीलंका की टीम 53.33 फीसदी अंक के साथ तीसरे नम्बर पर है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बिच चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।भारत ने यह खले आखरी तीनो टेस्ट जीते है।ऐसे में टीम इण्डिया यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मैच जित लेती है तो फ़ाइनल में पहुंच जाएगी।श्रीलंका की टीम अपने दोनों मैच जीतकर भी भारत की बराबरी नहीं कर पाएगी। also read : अहमदाबाद टेस्ट में ये खिलाडी बनेगा ऑस्ट्रेलिया का सिरदर्द,अब ऑस्ट्रेलिया की हार पक्की
सीरीज में 2 मैच नहीं जीते अब तक
टीम इंडिया अगर ऑस्टेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट हार भी जाती है तो भी उसकी उम्मीद काफी हद तक कायम है।श्रीलंका को आखिरी सीरीज न्यूजीलैंड में खेलनी है।भारत के हारने पर श्रीलंका को फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए कीवी टीम के खिलाफ सीरीज के दोनों मैच जितने होंगे।एक भी मैच ड्रॉ होने पर टीम इंडिया फ़ाइनल में पहुंच जाएगी।श्रीलंका की टीम आज तक कभी न्यूजीलैंड में एक सीरीज में 2 टेस्ट नहीं जित पायी है।
इतिहास बनना पक्का
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन का फ़ाइनल 7 जून से इग्लेंड में होना है।यह चैंपियनशिप का दूसरा सीजन है।टीम इंडिया पहले सीजन के भी फ़ाइनल में पहुंची थी,तब उसे न्यूजीलैंड से हार मिल थी। अगर फ़ाइनल में भारत या ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया या श्रीलंका भिड़ते है तो इतिहास बनना पक्का है।ऐसा पहली बार होगा जब की टीम टी 20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब भी अपने नाम करेगी।