WTC Final squad : टीम इंडिया इन खिलाड़ियों को टीम में दे सकती है जगह, ऑस्ट्रेलिया की टीम पर पड़ेगे भारी

 
890

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से  11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फ़ाइनल मुकाबला मैच इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल के मैदान में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए आस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। वहीं भारतीय टीम भी जल्द ही अपनी टीम का एलान करेगी। ऐसे में आज हम आपको उन 15 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं। 

इन बल्लेबाजों को मिल सकती है टीम में जगह 
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ऐसे में शुभमन गिल बतौर ओपनर टीम इंडिया की पहली पसंद हो सकते हैं। वहीं, नंबर तीन पर भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का खेलना लगभग तय है। वह इस समय इंग्लैंड में ही काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसका फायदा टीम इंडिया को मिल सका है। 

नंबर 4 पर विराट का खेलना तय 
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट में नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव या अजिंक्य रहाणे को टीम में मौका मिल सकता है। इसके अलावा बतौर विकेटकिपर केएल राहुल को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। हाल ही में बतौर विकेटकिपर केएस भरत मौका मिला था। लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। 

अश्विन-जडेजा में से किसे मिलेगा मौका? 
पिछले साल टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रविचंद्रन अश्विन और विन्द्र जडेजा दोनों को प्लेइंग 11 में खेले का मौका मिला था। लेकिन इंग्लैंड की पिचों पर इनको जयादा फायदा नहीं मिला। ऐसे में टीम इंडिया इस बार किसी एक स्पिनर को टीम में शामिल कर सकती है। वहीं गेंदबाजों की लिस्ट में मोहम्मद शमी, मोम्मद सिराज, उमेश यादव, सहरदुल ठाकुर, और जयदेव उनादकट टीम की पहली पसंद हो सकते हैं। 

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे/सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट। also read  : 
IPL में चीयर लीडर्स को सैलरी कितनी दी जाती है सैलेरी, यह टीम करती है सबसे ज्यादा पेमेंट