पानी पूरी बेचकर नहीं बल्कि इस तरह से क्रिकेटर बने यशस्वी जायसवाल, कोच ज्वाला सिंह ने खुद बताई सच्चाई

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 62 गेंदों में 124 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है। आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी ने 9 मैचों में 160 के स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए है। इसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। यशस्वी की मौजूदा फॉर्म के बाद उन पर खबरें बनाना शुरू हो गयी है। इसमें उनकी गरीबी और पानी पूरी बेचने का एंगल भी शामिल है। हालाँकि बचपन के कोच ज्वाला सिंह का कहना है कि यशस्वी जायसवाल मुंबई के आजाद मैदान के बाहर पानी पूरी बेचकर नहीं बल्कि कड़ी मेहनत से इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
यशस्वी 2013 में ज्वाला सिंह के संपर्क में आए थे, तब से वह उनके साथ ही रहे। ज्वाला सिंह ने पीटीआई से कहा, “मुझे वास्तव में ये कहानी पसंद नहीं है। वह कड़ी मेहनत के कारण क्रिकेट खेल रहे हैं। कई लोगों ने आजाद मैदान के पास अपने स्टॉल लगाए। कभी-कभी जब वह शाम को खाली होते थे तो उनकी थोड़ी मदद करते थे। उन्होंने खुद स्टॉल नहीं लगाया। ऐसा नहीं है कि उसने पानी पूरी बेची और भारत के लिए खेला।”
ज्वाला सिंह ने यशस्वी के पिता भूपेंद्र सिंह का जिक्र करते हुए कहा, “मैं उनसे 25 दिसंबर 2013 को मिला था। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं उनके जीवन में भगवान की तरह आया हूं। आप इससे झाड़ू लगवाओ, पोछा करवाओ, बस इसको अपने साथ रखना और क्रिकेटर बनाना। ज्वाला सिंह ने कहा था कि यशस्वी के घरवालों ने एक तरह मुझे उसकी पावर ऑफ अटॉर्नी दे दी थी।
कोच के घर में रहे 10 साल
ज्वाला सिंह ने बताया कि यशस्वी जायसवाल 10 साल तक उनके घर में रहे। मैंने उसे अपने बेटे की तरह समझा। 2013 के बाद उसे किसी तरह का संघर्ष नहीं करना पड़ा। मैंने उसे पहला बैट कॉन्ट्रेक्ट 40 हजार रुपये में दिलवाया था। मैंने उसे वे बल्ले दिलाए जो इंटरनेशनल खिलाड़ी रखते हैं। ज्वाला सिंह के मुताबिक, 2013 के बाद से गरीबी की कोई बात नहीं है। जो भी था 2013 से पहले था। इस तरह की कहानियों के चलते यशस्वी और मैं, दोनों परेशान हो जाते हैं।
वायरल हुआ वीडियो
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में यशस्वी जायसवाल ने काफी नाम कमाया है उसे देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ सालो में इस युवा बेटर को भारत के लिए खेलने का मौका भी दिया जा सकता है। ज्वाला सिंह से जब यशस्वी जायसवाल के पानी पूरी बेचने के वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब भी काफी ज्यादा चर्चा में आ गया। कुछ लोग इस तरह के वीडियो को काफी ज्यादा पसंद करते है और उन्होंने निवेदन किया कि यशस्वी को ऐसा करके दिखाए। जैसे पानी पूरी बेच रहा है। मजाकिया अंदाज में मैंने भी उससे कहा दिया कि जा खड़े हो जा..कर दे।
ज्वाला सिंह ने कहा कि यशस्वी के करियर में कई लोगों ने अहम रोल निभाया है। इनमें दिलीप वेंगसरकर, वसीम जाफर, उसका स्कूल, क्लब और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन शामिल हैं। यशस्वी की कहानी कड़ी मेहनत की है जिससे वह क्रिकेटर बना। मुझे लगता है कि गरीबी के एंगल के बजाए इस बारे में ज्यादा बात होनी चाहिए। also read : कोहली के आक्रमण अंदाज की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने कही ये बात ..एस श्रीसंथ को हुआ अफ़सोस