APPLE को बड़ा झटका ,ब्राजील सरकार ने बिना चार्जर के आईफोन बेचने पर लगाया इतने करोड़ का जुर्माना

 
h

ब्राजील साकार ने एप्पल पर आईफोन सेल्स पर बेन लगाने का फैसला कर लिया है .इसका कारन एप्पल के आईफोन के डिब्बे में चार्जर शामिल नहीं होना है।चार्जर नहीं होने के कारन से ब्राजील सरकार ने एप्पल के आईफोन को अधूरा प्रोडक्ट माना है ऐसे में एप्पल कंपनी के आईफोन सेल्स यूनिट को देश में बेन करने का आदेश दिया है। इसी के साथ ब्राजील सरकार ने एप्पल पर बॉल 12.275 मिलियन का जुर्माना जो भारतीय मुर्दा में करीब 18 करोड़ रूपये लगाया है .कंपनी ने कुछ साल पहले iphone 12 सीरीज के लॉन्च इवेंट पर यह जानकारी दी की कंपनी अब से आईफोन के साथ चार्जर नहीं देगी .वही काफी ट्रेक कॉन्टेंट क्रिएटर्स ने कंपनी की इस बात की क्रिटिसाइज भी किया था लेकिन कंपनी ने इस बात पर कोई एक्शन नहीं लिया था .ऐसे में एप्पल को बिना चार्जर प्रोडक्ट्स लॉन्च करना महंगा पड गया है .

h

खबरों के मुताबित ब्राजील सरकार ने देश में बिना चर्जार एप्पल आईफोन मॉडल्स को बेचने पर रोक लगाने का आदेश दे दिया है .ब्राजील सरकार ने कहा है की मोबाईल के साथ चार्जर के नहीं होने से ग्राहकों से जानबूझकर भेदभावपूर्ण व्यवहार है और इसी के साथ कहा है की iphone  के इस डिब्बे में एक जरुरी पार्ट मिसिंग है और यह अधूरा प्रोडक्ट है। इसको लेकर सरकार ने जुर्माना भी लगाया है। ऐसे में कंपनी को यह सौदा महंगा पड़ गया है .वही कंपनी ने अपनी सफाई में कहा की चार्जर नहीं देने का कारन कार्बन उत्सर्जन को कम करना है लेकिन ब्राजील  सरकार ने इस बात को ख़ारिज कर दिया और कहा की चार्जर का एनवायरमेंट की सुरक्षा के संबध में कोई सबूत नहीं है ,यह एक बेवजह की बात है .

h

ऐसे में एप्पल को एक बड़े नुकसान के साथ रुकावट का सामना भी करना पड़ा .आपको बता दे की एप्पल इस टाइम iphone 14 सीरीज के लॉन्च की तैयारी में लगा हुआ था .एप्पल कंपनी 7 सितंबर 2022 को एक लॉन्च इवेंट में लाइव स्ट्रीमिंग के द्वारा अपनी आईफोन की नई सीरीज की लॉन्च करने वाली थी .ऐसे में अब ब्राजील सरकार की तरफ से इस डेवलपमेंट में हंगामा मचा दिया है। खबरों के अनुसार एप्पल कंपनी ने 2022 में एक i phone 12 लॉन्च लिया था ,जिसके लॉन्च इवेंट में यह जानकारी दी थी की कंपनी अब आईफोन के साथ अपने कस्टमर्स को चार्जर नहीं देगी .तभी से कंपनी ने फोन के डिब्बे में चार्जर देना बंद कर दिया था।