सैमसंग ने नया स्मार्टफोन Samsng galaxy A23 5G किया लॉन्च ,4000mah की बैटरी,जानिए इसके फीचर और प्राइस के बारे में

 
h

सैमसंग ने एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है ,जो बजट सेगमेंट में आता है। ये samsng glaxy A23 5G है। सैमसंग ने कुछ समय पहले ग्लोबल मार्केट में सैमसंग ग्लैक्सी 123 5G को छुपके से पेश किया था। अब यह फोन जापान में भी पेशकर दिया गया है। लेकिन ये लेटेस्ट वेरिएंट से अलग है कंपनी ने इस हेंडसेट में 50 mp का सिंगल रियर कैमरा दिया है।वही फ्रंट में 5mp का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इस हेंडसेट को पावर देने के लिए 4000mah की बैटरी है जो 25 w की चार्जिंग स्पोर्ट करती है 

k

सैमसंग के इस हेंडसेट को जापान में पेश किया है। फोन सिर्फ एक कॉन्फ्रिग्रेशन 4gb रेम +64gb स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसे तीन कलर के ऑप्शन में पेश किया है। ये रेड,व्हाइट और ब्लेक में खरीद सकते है।जापान में इस फोन की प्राइस 32,800 येन यानि लगभग 19 हजार रूपये है। ये फोन ग्लोबल और भारतीय बाजार में कब तक लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। 

इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो सैमसंग ग्लैक्सी A23 5G में 5.8 इंच का TFT एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है ,हो hd +रेज्योलूशन के साथ आता है।स्क्रीन वॉटर ड्राप स्टाइल नोच के साथ आती है।हेंडसेट में मीडिया तक डीमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है ,जो mali  g57 gpu के साथ आता है। इसमें आपको सिर्फ 4gb रेम और 64 gb स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। 

k

इस स्मार्टफोन में 50 mp का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है ,जो LED फलेश के साथ आता है ,फ्रंट में कंपनी ने 5mp का सेल्फी कैमरा दिया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड one ui 4.1 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 4000mah की बैटरी 25w फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है। इसमें बॉक्स में चार्जर नहीं है। इसके उसब टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ कई स्पोर्ट दिए गए है।