एप्पल Iphone 15 सीरीज लॉन्च,होगा USB टाइप c पोर्ट होग,जानिए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में

एप्पल ने 12 सितंबर को iphone 15 सीरीज पेश कर दी है।कंपनी ने iphone 15 ,iphone 15 प्लस ,iphone 15 प्रो और iphone 15 प्रो मैक्स पेश किया है।एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज के साथ ही एप्पल वाच 9 और एप्पल वाच अल्ट्रा 2 को भी पेश किया है।वंडरलस्ट नाम से कंपनी का ये लॉन्चिंग इवेंट कैलिफोनिया के एप्पल हेडक्वाटर के स्टीव जॉब्स थिएटर में हुआ। ALSO REA D: 15 सितम्बर को लांच हो रहा है iPhone 15 , जानिए शुरूआती कीमत और फीचर्स के बारे में
कंपनी ने इस बार आईफोन 15 में 48 मेगापिक्सल का में कैमरा दिया है।एप्पल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप c पोर्ट दिया है। इसमें a16 बीओनिक चिपसेट दिया है,जो पिछले साल के प्रो वेरिएंट में मिलता था।नॉन प्रो मॉडल्स अब परफॉर्मेस के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होंगे। इसमें आपको बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा।कंपनी ने iphone 15 सीरीज में वायर और वायरलेस दोनों तरफ के कनेक्टिविटी ऑप्शन एंड किए है।नोंच को रिमूव करते हुए नॉन प्रो वेरिनेट में भी डिस्प्ले मौजूद है।यानि आपको नोंच नहीं बल्कि पंच हॉल कटआउट मिलेगा।
कंपनी ने iphone 15 प्रो और iphone 15 प्रो मैक्स में टाइटेनिक बॉडी का प्रयोग किया है।इसमें बेजल को भी कम किया गया है।जिसके कारन स्क्रीन से आपको ज्यादा बड़ी स्क्रीन मिलेगी।इसे आप 6.1 इंच और 6.7 इंच के स्क्रीन साइज में खरीद सकते है।अमेरिका में iphone 15 की कीमत 799 डॉलर और iphone 15 प्लस की कीमत 899 डॉलर है।जबकि iphone 15 प्रो की कीमत 999 डॉलर और iphone 15 प्रो मैक्स की कीमत 1199 डॉलर रखी है।भारत में इसकी कीमत क्या होगी,ये बाद में पता चलेगा।इन सभी मॉडल्स को आप 15 सितंबर से प्री आर्डर कर सकेंगे।
एप्पल वाच सीरीज 9 की खासियत
एप्पल ने एप्पल वाच सीरीज 9 पेश की है।एप्पल ने जानकारी दी की उसकी नई एप्पल वाच पहले से ज्यादा हाईटेक होगी।सीरीज की कमांड सीधे एप्पल वाच को मिलेगी ,जिससे क्लाउडर पर नहीं जाना होगा।इसके साथ ही नई एप्पल वाच में ऑलवेज on डिस्प्ले होगा जिसकी ब्राइटनेस पहले से ज्यादा होगी। डबल टेप फीचर को भी पेश किया गया है।
एप्पल वाच 9 की कीमत
अमेरिका में एप्पल वाच सीरीज 9 के जीपीएस वेरिएंट की कीमत 399 डॉलर है।जीपीएस सेलुलर की कीमत 499 डॉलर और वाच अल्ट्रा 2 की कीमत 799 डॉलर है।भारत में एप्पल वाच सीरीज 9 की कीमत 41900 रूपये से शुरू होती है।एप्पल वाच से की कीमत 29900 रूपये से शुरू होती है।भारत के साथ कई देशो के ग्राहक आज एप्पल वाच सीरीज 9 और एप्पल वाच को आर्डर कर सकते है।स्टोर में इसकी उपलबधता शुक्रवार 22 सितंबर इ शुरू हो रही है।