WhatsApp Status फीचर्स में आया बहुत बड़ा बदलाव, जल्द से पूरी कर लीजिए जरुरी सेटिंग

वॉट्सऐप एक ऐसा ऐप है, जो लगभग ज्यादातर लोगों के फ़ोन में मिल जाता है, वॉट्सऐप के जरिए लोगों के बहुत से काम आसानी से हो जाते है और मीलो दूर बैठे लोग भी अपने फैमिली के साथ में आसानी से जुड़ सकते है। वॉट्सऐप अपने ग्राहकों को हर रोज एक से बढ़कर एक फीचर्स उपलब्ध करवाते रहते है जिससे इसे इस्तेमाल करने करने का एक्सपीरिएंस बेहतरीन होता जा रहा है। वॉट्सऐप पर वैसे तो कई फीचर बहुत काम के हैं, लेकिन स्टेटस फीचर लोगों के फेवरेट फीचर में से एक है। जब बात स्टेटस फीचर की चल रही है तो ये बताना ज़रूरी है इससे जुड़ा एक नया फीचर रोलआउट हो गया है।
WABetaInfo पोस्ट के जरिए बीटा 2.23.25.3 अपडेट में स्टेटस के लिए भी नया अपडेट पेश कर दिया है। ऐप में स्टेटस के लिए फिल्टर दिया गया है। इस ऐप में फिल्टर आने के बाद आपको स्टेटेस चार सेक्शन में डिवाइड होता दिखाई देगा।
इनमें से एक ‘All, Recent, Viewed, Muted’ है। इसके All सेक्शन में आपको सारे स्टेटस नजर आते है। वहीं Recent सेक्शन में जो सबसे लेटेस्ट स्टेटस होंगे वह दिखाई देंगे और Viewed सेक्शन में जैसे कि नाम से ही पता चल रहा है उसमें वह स्टेटेस होंगे जिन्हें आप देख चुके हैं और आखिर में Muted सेक्शन है जिसमें आपके द्वारा म्यूट किए गए स्टेटस मौजूद होंगे।
इसके साथ ही वॉट्सऐप ने हाल ही में एक नया वॉइस चेत फीचर ग्रुप भी एड किया है वॉयस कॉल या वॉयस नोट्स की तुलना में ये नया फीचर अलग तरह से काम करता है इस नए फीचर में वॉयस चैट शुरू होने के बाद में किसी भी ग्रुप मेंबर्स के पास में अलग से रिंग नहीं बनाई जा सकती है बल्कि यूजर्स को साइलेंट नोटिफिकेशन रिसीव होगा वही इस वॉयस चैट को यूजर्स को जब चाहें जॉइन कर सकते हैं। इस दौरान मेंबर्स ग्रुप में मैसेज भी कर सकते हैं। also read : Volkswagen India अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रही है VW Virtus और Taigun जैसी एसयूवी, जान लीजिए लांचिंग डेट