इस सेल में थोक के भाव से बिक रही है ब्रांडेड AC ,मिल रही है 10 साल की वारंटी

गर्मी का मौसम है।इन दिनों तेजी से गर्मी बढ़ रही है।ऐसे में ज्यादतर लोग घरो में AC का इस्तेमाल किया जाता है जिससे ठंडक का अहसास होता रहे।ऐसे में फ्लिपकार्ट पर कूलिंग डेज सेल चल रही है।सेल में ग्राहकों को गर्मी से बचने वाले कई सामान मिल जाएगे।यहाँ एसी ,कूलर ,पंखा,फ्रिज जैसा सामना डिस्काउंट पर दिया जा रहा है।यह गर्मी का सबसे बड़ा डिस्काउंट है यहाँ से 65% तक की छूट पर शॉपिंग की जा सकता है।शॉपिंग करने के लिए अगर आप ह्ड़फ्क या induslnd बैंक कार्ड का प्रयोग करते है तो आपको अलग से छूट मिल सकती है।अगर आप भी ऐसी खरीदने की सोच रहे है तो इस सेल में काफी अच्छा मौका है।
वोल्टास 1.5 टन 3 स्टार इन्वर्टर एक को 60,190 रूपये के जगह 29,980 रूपये में खरीदा जा सकता है।इसपर ग्राहकों को 50% तक की छूट पर मिल जाएगा।
ब्लू स्टार कन्वर्टिबल 5 इन 1 कूलिंग 2023 मॉडल 1.5 टन 3 स्टार ऐसी को 43% की छूट पर घर लाया जा सकता है।इसकी असली कीमत 62,250 रूपये के जगह 35,449 रूपये में खरीदा जा सकता है।प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी,कम्प्रेसर पर 10 साल की वारंटी और पीसीबी पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है। also raed : पैटर्न लॉक और पासवर्ड में कौनसा है ज्यादा सेफ्टी, यहाँ जानिए ?
हेयर फ्रॉस्ट सेल्फ क्लीन 2023 मॉडल 1.53 स्टार स्लिप्टर इन्वर्टर एयर कंडीशन को 64,000 रूपये के जगह 31,990 रूपये में खरीदा जा सकता है।
whirlpool कनवर्टिबल 4 इन कूलिंग 2023 मॉडल 1.53 स्टार एसी को 62,000 रूपये के जगह 31,990 रूपये में खरीदा जा सकता है।यानि इस पर 48 % का डिस्काउंट पाया जा सकता है।