क्या आप भी जानते है जीमेल वेरिफाइड सेंडर के लिए अपना ब्लू वेरिफाइड चेक मार्क रोल आउट कर रहा है ? जानिए

जीमेल का इस्तेमाल सभी लोग करते है।जीमेल में गूगल कंपनी ने बहुत बड़ा अपडेट किया है।जीमेल में अब ब्लू कलर का वेरिफाइड चेक मार्क दिखाई देगा। सेंडर को जिससे i मेल की ओथोटीसीटी पता लगेगी।कंपनी ने इस स्टेटमेंट की घोषणा बुधवार को की और यह फीचर बहुत बड़ा इंपेक्ट करेगा दोनों सेंडर और रिसीवर के लिए। ट्विटर और मेटा के बाद अब गूगल ने जीमेल यूजर्स के लिए वेरिफिकेशन चेन्मार्क रोल आउट करना शुरु कर दिया है। इन नील चेकमार्क का उद्देश्य चुनिंदा सेन्द्र के नाम के आगे चेकमार्क डिस्प्लै करके उनकी पहचान की पुष्टि करना है।
जीमेल का यह फीचर किसके लिए होगा अवेलेबल
जीमेल के इस फीचर 3 दिन में रोल आउट हो जाएगा।जो की 3 मई से शुरू होगा। यह फीचर गूगल वर्कस्पेस के सभी कस्टमर के लिए अवेलेबल होगा,और गसुईट बेसिक और बुसिनेस्स कस्टमर्स के लिए भी अवेलेबल होगा।साथ ही में यह फीचर पर्सनल गूगल अकाउंट वालो के लिए भी अवेलेबल होगा।
यूजर को सेटिंग में जाकर में नहीं करना होगा कोई बदलाव
जीमेल का यहाँ वेरिफाइड चेक मार्क वाला फीचर उन सभी बिजनेस के लिए भी अवेलेबल होगा।जिन्होंने ब्रांड इंडिकेटर मस्सगे आइडेंटिफिकेशन को लिया था जीमेल में और ये यह ब्लू कलर को वेरिफाइड चेक मार्क होगा।यह ब्रांड के नाम के आगे इनबॉक्स में दिखाई देगा। यूजर को सेटिंग में जाकर के बदलाव नहीं करना पड़ेगा।
कैसे मिलेगा जीमेल पर ब्लू टिक
जीमेल पर ब्लू टिक के लिए यूजर्स डमार्क को अपनाकर और फर ब्लू चेक मार्क लेने के लिए इंट्रस्ट या दिगीसरत जैसे अधिकारियो से वेरिफिकेशन मार्क प्रमाणपत्र हासिल करके अपने गूगल अकाउंट को वेरिफाई कर सकते है।