घर में अर्थिंग के बिना न लगवाए AC , थोड़े से खर्च में बचेंगे बड़े रिस्क से

 
fgf

बारिश के मौसम में आपने महसूस किया होगा कि यदि घर की दीवारों पर नमी है तो आपको बिजली के हलके झटके लग सकते है। ऐसा घर की अर्थिंग ने होने के कारण होता है। यहाँ हम आपको बताने जा रहे है कि घर कि अर्थिंग  करवाना क्यों जरूरी है और यदि आप ऐसी, वाशिंग मशीन  और इलेक्ट्रिक मोटर जैसे ज्यादा पॉवर वाले उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अर्थिंग करवाने से किन-किन परेशानियों से बच सकते हैं। 

कभी-कभी हमें जमीन पर नंगे पांव पैर रखकर लैपटॉप, वाशिंग मशीन या फ्रिज को चुने पर करंट के हल्के झटके लगते हैं. इसकी वजह है घर का अर्थिंग न होना। अगर आपने घर का अर्थिंग करवाया है तो इलेक्ट्रिक उपकरण के फॉल्ट होने की स्थिति में करंट अर्थिंग से होते हुए जमीन के अंदर चला जाता है। ऐसे में उपकरण को छूने पर आपको शॉक नहीं लगता। 

जब भी कोई इलेक्ट्रिक उपकरण खराब हो जाता है या तार कट जाने की स्थिति में करंट उस उपकरण के बाहर से बहने लगती है। ऐसी स्थित में उस उपकरण को अगर कोई गलती से छू ले तो उसे बिजली का जोरदार झटका लग सकता है। ऐसे में व्यक्ति की जान भी जा सकती है। 

बात करें ऐसी जैसे हैवी वोल्टेज उपकरणों की तो मेन वायर के ऐसी की बॉडी से टच होने पर या वायर कनेक्शन के लूज होने पर करंट ऐसी की मेटल बॉडी से बहने लगता है और यदि इलेक्ट्रीशियन उसे बनाने की कोशिश करे तो उसे झटका लग सकता है। लेकिन अगर घर का अर्थिंग करवाया गया है तो करंट वायर से होते हुए घरती में चला जाता है और किसी को भी शॉक लगने की नौबत नहीं आती है। 

घर की वायरिंग करवाते समय अर्थिंग करवाना बहुत ही महत्वपूर्ण है। अर्थिंग हमें आकस्मिक घटनाओं से बचाती है। उपकरण के फॉल्ट होने पर यह उसमें दौड़ रही बिजली को सोखने का काम करता है। 

अर्थिंग कई प्रकार के होते हैं। हालांकि, घरों में किए जाने वाले अर्थिंग मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं। इनमें बार, प्लेट, पाइप और स्ट्रिप अर्थिंग शामिल हैं। आप अपनी सुविधा और जरूरत के अनुसार इनमें से किसी भी अर्थिंग को करवा सकते हैं। अर्थिंग करवाने के लिए आपको हमेशा प्रशिक्षित इलेक्ट्रीशियन की सलाह लेनी चाहिए। also read : PAYTM से पैसा ट्रांसफर करने की नई प्रक्रिया,बिना UPI पिन के करे पेमेंट