गाड़ी चलाते समय भूलकर भी नहीं करे ये गलतिया,नहीं तो ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है जब्त,जानिए

देश में मोटर व्हीकल एक्ट में समय समय पर नियम शामिल होते रहते है।इनके साथ गैरजरूरी समझ आने वाले पुराने नियमो को खत्म भी किया जाता है।पिछले कुछ समय में मोटर व्हीकल ऐक्ट में कुछ नए नियम शामिल किये गए है।इनका पालन नहीं करने पर आपका लाइसेंस तक जब्त हो सकता है।तो आइए जानते है ऐसे नियमो के बारे में जिनका पालन नहीं करने पर आप पर भारी पड़ सकता है। also read : Reliance Jio ने अपने ग्राहकों लाया है धमाकेदार रिचार्ज प्लान्स, मात्र 123 रूपये में मिलेगा 28 दिनों की वैलिडिटी हर दिन 0.5GB डेटा
तेज म्यूजिक
गाड़ी में बहुत तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर आपके ऊपर जुर्माना लग सकता है।म्यूजिक के वॉल्यूम लेवल को लेकर साफ नहीं है,लेकिन ट्रेफिक पुलिस अपने विवेक के मुताबित चालान काट सकता है।न्यूनतम चालान राशि 100 रूपये है,लेकिन ट्रेफिक पुलिस को अगर लगता है की यह तेज म्यूजिक सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगो के लिए खतरा है तो इस राशि को बढ़ाया जा सकता है।ड्राइवर का लाइसेंस भी जब्त किया जा सकता है।
नेविगेशन के अलावा फोन का प्रयोग
इस नियम के बारे में ज्यादातर लोग जानते होंगे।ड्राइविंग के समय फोन का प्रयोग करने पर आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है।कानून के अनुसार ड्राइवर नैविगेशन सर्विस को छोड़कर किसी और काम के लिए मोबाईल का प्रयोग नहीं कर सकता।
प्रेशर हॉर्न का प्रयोग
प्रेशर हॉर्न का प्रयोग करने पर पुरे देश में प्रतिबंध है।इतना ह नहीं प्रेशर हॉर्न लगवाने पर आपकी गाड़ी भी अवैध हो जाती है,क्युकी यह एक तरह का मोडिफिकेशन है और किसी भी गाड़ी में अपने तरीके से मोडिफिकेशन करने की परमिशन नहीं है।ऐसा करने पर लाइसेंस जब्त होने के अलावा जुर्मना भी लगाया जा सकता है।