IPHONE में कर ले यह सेटिंग,चोरी होने पर चोर न तो कर पाएगा फोन बंद,न ही निकाल पाएगा सिम

अक्सर सुनने और देखने को मिलता है फोन चोरी हो गया है।फोन चोरी होने की घटनाएं किसी के साथ कही भी हो सकती है।यह भी सुनने में आ जाता है की बहुत कम लोगो को उनका खोया हुआ फोन वापस मिलता है।जब फोन चोरी होता है,चोर जल्दी से उसका सिम बंद कर देता है ,जिसके बाद कुछ भी करना मुश्किल हो जाता है।चोर सिम निकाल कर इसे जल्दी से लेपटॉप से रिसेट भी कर देते है जिसके बाद ट्रेक करना मुश्किल हो जाता है।ऐसे में कुछ ऐसी सेटिंग है जिसे आपको हमेशा अपने iphone पर सेट रखना चाहिए,जिससे फोन चोरी भी हो जाये तो चोर उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सके।तो चलिए जानते है इसके बारे में
फोन को चोरी होने से बचाने के लिए सबसे पहले फंड माय में जाकर फंड माय IPHONE ऑप्शन को सेलेक्ट कर ले।फिर सेंड लास्ट लोकेशन को एनेबल कर दो।इससे फोन जब स्विच ऑफ होगा o find my लास्ट लोकेशन ऑटोमेटिक शेयर हो जाएगा।इसी तरह स्विच के टाइम भी लोकेशन शेयर हो जाएगा। इसके लिए आपको face id और passcode में जाकर कंट्रोल में जाकर एक्सेसरीज को डिसेबल कर देना है।इससे कोई भी आईफोन पर फ़्लैट मोड़ नहीं on कर सकता है और pc में वायर से कनेक्ट करने फोन को रिसेट भी नहीं कर सकता है।
इसके लिए सेटिंग पर जाये ,फिर स्कीन टाइम सेलेक्ट करे और फॉर कंटेंट एंड प्राइवेसी रेस्ट्रिक्शन पर टेप करे और फिर जो अगला पेज उसपर उसे इनेबल कर दे। फिर निचे की तरफ स्क्रॉल करे पस्सकदे एंड अकाउंट चेंज पर जाकर डोंट अल्लोव कर दे।अब बेक करके sreen टाइम पर पासवर्ड को सेट कर दे। इससे अगर चोर को पासवर्ड पता भी होगा तब भी ऐपल आईडी को रिमूव या बदल नहीं पाएगा। इसके आलावा सलाह यह भी दी जाती है इ सिम का प्रयोग करे जिसे सिम निक ही नहीं सके।