क्या आप भी जानते है फोन चार्जर पर बने सिंबल देते है जरुरी सुचना,जानिए इनके बारे में

आज के समय में फोन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है।इससे कई जरुरी काम आसानी से पुरे हो जाते है।ऐसे में फोन है तो साथ में फोन चार्जर भी होगा।फोन चलता रहे इसके लिए चार्जर का होना काफी जरुरी है ,लेकिन क्या आपने कभी चार्जर पर गौर किया है ?? अगर नहीं किया तो जरूर करे।इस पर कई तरह के सिंबल बने हुए होते है ,जिसका अलग अलग मतलब होता है।तो चलिए जानते है चार्जर पर बने सिंबल का मतलब
डबल स्क्वायर
यह डबल इंसुलेटेड का सिंबल है जो कहता है की चार्जर के अंदर के तार अच्छी तरह से कोटेड है और इस बात को कोई संभावना नहीं है की चार्जर से किसी को बिजली का झटका लगे।अगर आपके चार्जर में यह सिंबल नहीं है तो बिजली का झटका लगने की संभावना बढ़ जाती है। also read : इंसानी दिमाग को पढ़ने वाला AI मॉडल हुआ डेवलेप, आपके दिमाग में क्या चल रहा है इस बात का लगा सकेगा अनुमान
होम सिंबल
होम सिंबल बताता है की इस प्रोडक्ट का प्रयोग घर में ही किया जा सकता है। जहा उसे 220 v की सही बिजली आपूर्ति मिलती है। न तो बहुत कम और न ही बहुत ज्यादा होना चाहिए।कभी भी सीधे सूरज की रौशनी में प्रयोग नहीं करे।इससे फटने की संभावना बढ़ जाती है।
डस्टबिन सिग्न
इस तरह का सिबल हर तरह के इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट पर देखा जाता है।इसका मतलब है की इसे डस्टबिन में नहीं फेना चाहिए ,बल्कि इसे सही जगह पर देना चाहिए जहा इसे रिसाइकल किया जा सके।
V sign
यह V नहीं है।ये एक रोमन भाषा में लिखा है जिसका मतलब है 5,जो आपके चार्जर की पावर लेवल एफिशिएंसी को दर्शाता है।यह V एक मानक है।लोकल चार्जर में इस तरह का चिन्ह देखने को नहीं मिलता है।