क्या आप भी जानते है बस और ट्रक की Windscreen होती है सीधी,लेकिन कार की क्यों होती है तिरछी ?? जानिए

गाड़ियों में सीधी या टेढ़ी विंडस्क्रीन क्यों दी जाती है।यह जानने के पहले ये जानना जरुरी है की विंडस्क्रीन का काम क्या होता है ?? गाड़ियों में विंडस्क्रीन सामने से आने वाली हवा के टकराव को रोकने के लिए होती है।
अगर गाड़ियों में विंडस्क्रीन ना दिए जाए तो हवा के थपेड़े सीधे गाड़ी चलाने वाले के चहरे पर पड़ेगे जिससे उसे गाड़ी चलाने काफी परेशानी होगी।विंडस्क्रीन सिर्फ हवा ही नहीं बल्कि पानी और धुप से भी बचाव करती है,लेकिन कार और बस के विंडस्क्रीन अलग अलग क्यों होते है ,तो चलिए जानते है। also read : जानिए, बालकनी या छत, AC के कंप्रेसर को रखने के लिए दोनों में से कौनसी जगह है ज्यादा बेस्ट.......?
कार में क्यों होती है तिरछी विंडस्क्रीन
कार में तिरछी या झुकी हुई विंडस्क्रीन दी जाती है जो एक तरफ झुकी होती है।ऐसा इसलिए होता है क्युकी कार को हवा के अवरोध को कम करने के लिए डिजाइन किया जाता है।अगर कार की विंडस्क्रीन झुकी होगी तो वह तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगी।इससे कार की स्पीड भी बढ़ती है और माइलेज भी अच्छा मिलता है।अगर कार में खड़ी विंडस्क्रीन दे दी जाए तो हवा का टकराव ज्यादहोगा और स्पीड कम हो जाएगी और ऐसा होने से माइलेज कम हो जाएगी।
ट्रक में खड़ी विंडस्क्रीन की वजह
ट्रक और बस जैसे बड़े वाहनों में विंडस्क्रीन सीधी होती है।ऐसा इसलिए क्युकी ट्रक को ज्यादा यात्री बैठाने के लिए डिजाइन किया जाता है।अगर बस में ढलान वाली विंडस्क्रीन दे दी जाती तो अंदर जगह बहुत कम हो जाएगी और छत्त निचे आ जाएगा जिससे यात्रियों को जगह की समस्या होने लगेगी। ट्रक और बस के इंजन में ज्यादा पावर होता है इसलिए ये हवा के अवरोध हो सहते हुए तेजी से आगे बढ़ सकते है ,लेकिन ऐसा कार के मामले में संभव नहीं है।