Flipkart पर बिग बिलियन सेल में Iphone 14 प्रो को खरीदे सस्ते में,पहली बार इतनी कम हुई कीमत

अगर आप Iphone 14 प्रो खरीदने की सोच रहे है तो फ्लिपकार्ट पर च रही फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल में भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ई कॉमर्स साईट फ्लिपकार्ट पर कीमत में कटौती,बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिल रहा है। also read : Flipkart and Amazon पर चल रही Big Billion Days Sale पर इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर, करे चैक
कीमत की बात करे तो Iphone 14 प्रो का 128gb स्टोरेज वेरिएंट ई कॉमर्स साईट फ्लिपकार्ट पर 1,03,999 रूपये लिस्टेड किया गया है।आईसीआईसीआई बैंक या एक्सिस बैंक केडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 3000 रूपये का डिस्काउंट मिल सकता है।जिसके बाद प्रभावी कीमत 1,00,999 रूपये हो जाएगी। इस फोन में 6 जीबी रेम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।यह आईफ़ोने आईओएस 17 पर काम करता है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Iphone 14 प्रो में 6.10 इंच की सुपर रेटिना सदर डिस्प्ले मौजूद है।आईफोन में हेक्सा कोर ऐपल a16 बायोनिक मिलता है। इस आईफोन में हेक्सा कोर एप्पल a16 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है।इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है वही इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा,12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है।डाईमेशन के लिए Iphone 14 प्रो की लंबाई 147.50 mm ,चौड़ाई 71.50 mm ,मोटाई 7.85 है। इसका वजन 206.00 ग्राम है।कनेक्टिवि के लिए Iphone 14 प्रो में वाई - फाई,जीपीएस ,,लाइटनिंग ,3 जी और 4 जी है।