आज ही फॉलो करे ये आसान ट्रिक, सुपरफास्ट होगी आपके मोबाइल फोन की बैटरी, फुल चार्जिंग में लगेगा केवल 30 मिनट का समय

मोबाइल न केवल आज लोगो की जरूरत बन गया है बल्कि एक स्टेटस सिंबल भी बन चूका है। ऐसे में ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए सभी बड़ी कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन की लांचिंग कर रही है। किसी भी मोबाइल फ़ोन में कंपनी उसकी बैटरी पर ज्यादा फोकस कर रही है मोबाइल कितना भी अच्छा हो यदि चार्ज नहीं है तो बेकार माना जा रहा है। यही वजह है कि अब कंपनियां भी फ़ास्ट चार्जिंग का विकल्प दे रही है और इसके लिए ज्यादा कैपिसिटी वाले चार्जर भी ऑफर कर रही है। वहीं यदि आपके चार्जर की कैपिसिटी कम है तो आप एक छोटी सी ट्रिक के माध्यम से इसे सुपर फ़ास्ट बना सकते है। तो आइए जानते है।
कुछ स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां फोन को चार्ज करने के लिए उसके साथ में फ़ास्ट चार्जिंग का विकल्प देती है। इसके लिए कंपनी 50 वॉट तो कोई 64 वॉट का चार्जर बनाती हैं। इसके साथ ही यह भी दवा करती है कि 30 मिनट में आपका फ़ोन फुल चार्ज या 10 मिनट में आधा चार्ज हो जाएगा। यदि आपके पास में ज्यादा पावर वाला चार्जर नहीं है तो आप इस ट्रिक को अपना सकते है।
एयरप्लेन मोड सबसे धांसू ट्रिक
हर स्मार्टफोन में एयरप्लेन मोड होता है और लोग इसका इस्तेमाल तभी करते हैं, जब उन्हें हवाई जहाज में सफर करना होता है। दरअसल, एयरप्लेन मोड ऑन करने पर फोन का नेटवर्क पूरी तरह बंद हो जाता है। एयरप्लेन मोड ऑन करते ही फोन का इंटरनेट, जीपीएस और नेटवर्क सर्विस पूरी तरह बंद हो जाता है। इसके बाद फोन तेजी से चार्ज होना शुरू हो जाता है। हालांकि, इस दौरान आपकी कॉल बंद रहेगी।
सही चार्जर का करे यूज
यदि आप भी अपने मोबाइल फोन को कम समय में तेजी से चार्ज करने के बारे में सोच रहे है तो आप मार्केट में मिलने वाले लोकल और नकली चार्जर से आप मोबाइल चार्ज करेंगे तो इससे बैटरी खराब होने का भी डर रहता है और आपका फोन भी बहुत स्लो चार्ज होता है। इससे बेहतर होगा कि कंपनी की ओर से मिले चार्जर का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
स्मार्टफोन में चल रहे एप्प को करे बंद
फोन जब ऑन रहता है तो बैकग्राउंड में कई ऐप्स भी चलते हैं। इन ऐप्स को चलाने के लिए भी बैटरी का इस्तेमाल होता है इससे चार्जिंग में ज्यादा समय लगता है। लिहाजा जब आप फोन को चार्जिंग में लगाएं तो उससे पहले बैकग्राउंड के ऐप्स को हटा देना चाहिए।
फोन अपडेट करना भी जरूरी
आपके फोन में अक्सर कुछ न कुछ अपडेट होता रहता है। कई लोग इस अपडेट के मैसेज को इग्नोर कर जाते हैं, लेकिन यह आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकता है। यदि आपके फोन में कोई भी अपडेट आए तो उसे तत्काल अपडेट करना जरूरी है। ऐसा न करने पर आपके फोन की चार्जिंग स्पीड कम हो जाती है। लिहाजा अच्छी चार्जिंग स्पीड के लिए आपको फोन में आए हर अपडेट को तत्काल लागू कर देना चाहिए। also read : क्या आप भी गर्मी से राहत पाने के लिए खरीद रहे है एयर कंडीशनर, तो यहाँ मिल रहा बंफर डिस्काउंट, तुरंत करे बुक