Google का यह जबरदस्त फीचर भूकप आने से पहले करेगा अलर्ट,जानिए इसके बारे में

गूगल बेहद ही जरुरी भूकप चेतावनी सिस्टम भारत आ रहा है।ये फीचर साल 2020 में लॉन्च किया जाएगा।अब भारत में इसे पेश किया जाएगा।एक ब्लॉगपोस्ट में गूगल ने ऐलान किया था की उसने राष्टीय प्रबधन प्राधिकरण और पृथ्वी विघ्याँ मंत्रालय के राष्टीय भूकप विघ्याँ केंद्र के सहयोग से एंड्रॉइड भूकप अलर्ट पेश किया है।भूकंप को लेकर दुनिया में कई इलाको में डर का माहौल रहता है।वही भारत और भारत के पडोसी देशो में लगातार भूकप आ रहे है।ऐसे में ये फीचर पेश होना एक बड़ो राहत की तरह काम करेगा।एंड्रॉइड भूकप अलर्ट सिस्टम एंड्रॉइड अलर्ट सिस्टम स्मार्टफोन में मौजूद एक्सेलेरोलिटर का प्रयोग करके लोगो को अलर्ट देता है। also read : कपड़े धोते समय वॉशिंग मशीन में डाल दे बस एक पेन किलर,कपड़े होंगे साफ
कैसे काम करेगा ये फीचर
गूगल के मुताबित जब प्लग।इन और चार्जिंग वाला एंड्रॉइड फोन भूकप के शुरूआती झटको का पता लगाता है,तो यह इस डेटा को एक केंद्र्रीय सर्वर पर भेजता है।अगर एक ही जगह में कई फोन समान झटको का पता लगाते है ,तो सर्वर भूकप की विशेषताओं का अनुमान लगा सकता है ,जिसमे इसका केंद्र और त्रीवता भी शामिल है।इसके बाद तेजी से आस पास के एंड्राइड डिवाइसों पर अलर्ट भेजता है। .
कोनसे एंड्रॉइड डिवाइस सपोटेड है
एंड्रॉइड 5 या नए संस्करण चलाने वाले डिवाइस वाले एंड्रॉइड यूजर्स को आने वाले सप्ताह में ये ये फीचर मिल जाएगा।यूजर्स के पास वाई - फाई या सेलुलर देता कनेक्टिविटी होनी चाहिए।यह संक्षित करना होगा की एंड्रॉइड भूकप अलर्ट और लोकेशन सेटिंग्स दोनों इंबेल है।जो लोग ये अलर्ट हासिल नहीं करना चाहते,उनके लिए डिवाइस सेटिंग में भूकप अलर्ट बंद करने का भी ऑप्शन है।