अगर आधार कार्ड गुम गया है तो घर बैठे ऐसे करे ब्लॉक

आधार कार्ड का इस्तेमाल आज के समय ज्यादा किया जाता है। आधार कार्ड आज के जमाने में एक अहम दस्तवजी है।आधार के साथ सभी तरह के दस्तवेजो को संभालकर रखना चाहिए।लेकिन कभी कभी किसी कारण से संभलकर भी रखी हुई चीज ग़ुम हो जाती है।ऐसे में अगर आप या आपके किसी चाहने वाले का आधार कार्ड खो गया है तो वह बड़ी मुश्किल की बात हो जाती है।
आधार कार्ड खोने के साथ साथ मन में कई तरह के सवाल आते है।यह भी सवाल आता है की अगर कोई व्यक्ति आधार का गलत प्रयोग कर लेता है तो क्या होगा।इस सारि बातो की फ्रिक जरूर होती है।लेकिन इनके फ़िक्र की जरूरत नहीं है क्यूक आप घर बैठे कार्ड को ब्लॉक करवा सकते है। तो चलिए जानते है इसकी प्रक्रिया। also read : होली के मोके पर IPHONE 14 को सस्ते में खरीदने का मौका,मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट ऑफर
आधार कार्ड खो जाने के बाद कैसे करवाए ब्लॉक ??
सबसे पहले अपना मेसेज खोलना है और 1847 पर गेटतप आधार नंबर का 4 या 8 नंबर लिख कर भेज देना है। इसके lockuidl last 4 या 8 अंको का आधार नम्बर और otp को फिर से इसी नम्बर पर भेजना है। इसके बाद कंफर्मेशन का मेसेज आपके पास आएगा। इसके बाद आपको घरबराने की जरूरत नहीं है। वही अनलॉक करने के लिए UNLOCKUIDLAST 4 या 8 अंको का आधार नंबर और otp को फिर से इसी नम्बर पर भेज दे।