बीच सफर में अचानक से खराब हो जाती है कार या फ्यूल हो गया खत्म, तो iPhone 15 का यह धांसू फीचर करेगा आपकी मदद

Apple ने 12 सितम्बर को अपना नया स्मार्टफोन iPhone 15 लांच किया है। इस स्मार्टफोन में आपको कई नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाएगी। कम्पनी ने इस स्मार्टफोन में कुछ नए डिजाइन भी जोड़े है जबकि आपके लिए अब केवल यह एक स्मार्टफोन ही नहीं है बल्कि आपातकालीन स्थिति में ये आपके लिए किसी रामबाण औषधि की तरह से काम करता है। आप इस फ़ोन नेटवर्क न होने के बाद भी मदद ले सकते है।
इस फोन की खास बात ये है कि कंपनी ने इसके लिए AAA के साथ पार्टनरशिप में सैटेलाइट ऑपरेटेड रोडसाइड असिस्टेंस पर खास फोकस किया है। इस फीचर से आपकी कार कहीं दूर दराज के इलाके में कार के खराब होने या पेट्रोल खत्म होने की स्थिति में मदद मिल सकती है। हालांकि कंपनी ने इस फीचर को iPhone 14 में भी अपडेट कर दिया था लेकिन फोन खरीदने के बाद इस फीचर को एक्टिवेट करने पर आपको दो साल तक AOS और Road Side Assistance Feature की सुविधा में फ्री में मिलने वाली है।
कैसे करता है काम
आपको बता दे, यदि लॉन्ग ड्राइव के दौरान आपकी कार खराब हो जाए, या कार में चाबी रह जाए, वो लॉक हो गयी है, पेट्रोल खत्म हो गया है, टायर पंक्चर हो गया है, ऐसी परिस्तिथि में ये फीचर्स आपकी काफी मदद करता है इसके साथ ही यह हाईवे या दूर दराज के इलाकों में सेल्युलर नेटवर्क नहीं मिलता है। आपको बता दे, इस तरह की सर्विस फिलहाल अमेरिका में मिलती है लेकिन जल्द ही इसे इंडिया में भी शुरू कर दिया जाएगा। इससे जुडी हुई कोई जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गयी है।
किसके पास में आता है मैसेज
आपको बता दे, आपात स्थिति में भेजा गया मैसेज AAA के एजेंट के पास में जाता है। जिससे आपकी चैट के जरिए बात हो सकती है इसके साथ ही वे आपसे सभी तरह की जानकारी लेकर आपकी मदद करते है। इस दौरान आपकी समस्या चैट के माध्यम से सुलझाई जाती है और एजेंट आपको हल देगा लेकिन यदि स्थिति ऐसी है कि आपको वहां से बाहर निकलने के लिए किसी की मदद चाहिए तो रोड साइड असिस्टेंस भी आपको दिया जाएगा। हालांकि इस दौरान कार को सड़क के किनारे पर होना जरूरी होगा। रोड साइड असिस्टेंस किसी भी तरह के ऑफ रोड ट्रैक पर नहीं दिया जाएगा। also read : टाटा जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई SUV,जानिए इसकी खसियत के बारे में