मिलावट वाले जूस से हो रहे है परेशान, तो आज ही घर पर लाए यह छोटी सी मशीन मिलेगा भरपूर लाभ

गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और बाहर निकलने पर कुछ ठंडा पिने का जरूर मन करता है। कुछ लोग नीम्बू पानी पीना पसंद करते है वहीं कुछ लोग फ्रूट जूस पीना भी पसंद करते है। लेकिन जूस की दुकान पर जाते है ज्यादातर लोग कन्फ्यूज हो जाते है कि मीडियम गिलास पिया जाए या स्माल। इसके लिए हमे एक गिलास के 50 से 60 रूपये तक देने होते है। ऐसे में पैसे भी ज्यादा लगे और जूस भी मिलावट से भरा होता है ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान ट्रिक बताने जिस आप अपना नुकसान होने से बच सकते है। आज हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप कुछ पैसे खर्च करके एक बार घर ले आइए और सालों-सोल फ्रेश जूस पीजिए।
Philips Viva Collection 2-Litre Juicer:
इस जूसर में हर तरह के फल और सब्जियों का फ्रेश जूस निकाला जा सकता है। दिखने में इसका डिज़ाइन काफी खूबसूरत लगता है। इसे एलूमिनियम मटिरियल से बनाया गया है, और ये 2 लीटर का है। इसके तार की लंबाई 1 मीटर की है, और इसकी मोटर 800W की है. अमेज़न पर इस जूसर की कीमत 9,375 रुपये है।
Solara Juice Cold Press Juicer:
जैसा कि नाम से ही मालूम हो रहा है कि ये एक स्लो प्रोसेसर जूसर है। इसमें यूज़र को स्लो स्पीड वाली मोटर मिलेगी, जिससे आराम से फल और सब्जियों का रस निकलता है. खास बात ये है कि इसका डिज़ाइन ऐसा है कि इसे आसान से साफी किया जा सकता है। देखने में भी ये जूसर अच्छा लगता है। अमेज़न से इसे सिर्फ 8825 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Hometronics Masticating Juicer
ये जूसर स्लो स्पीड मोटर के साथ आता है। इसमें ऑटोमैटिक पल्ब एक्सट्रैक्शन फंक्शन मिलता है. ये 43 RPM की मोटर के साथ आती है। इसे स्मूदी बनाने के लिए भी यूज़ किया जा सकता है, और अच्छी बात ये है कि इसका पैनल डिजिटल है. अमेज़न पर इस जूसर की कीमत 5,998 रुपये है। also read : Disney+ Hotstar के यूजर्स के लिए आई बुरी खबर, 31 मार्च से इन सुविधाओं का नहीं उठा पाएंगे लुफ्त