यदि आपके स्मार्टफोन की डिस्प्ले हो गयी है खराब, तो घर पर कम पैसे में आसानी से करे ठीक

आज के समय में मोबाईल हमारी लाइफ का सबसे अहम हिस्सा है ऑफिस से लेकर के पर्सनल काम तक सब कुछ मोबाईल के ऊपर ही होता है। बैंकिंग से लेकर के ऑनलाइन शॉपिंग तक आज हम मोबाईल का ही इस्तेमाल करते है। ऐसे में हम कई बार फ़ोन खराब हो जाने की वजह से कई तरह परेशानियों का सामना करना होता है। खासतौर से जब हमारे स्मार्टफोन की डिस्प्ले खराब हो जाए।
घर पर खुद रिपेयर कर सकते हैं फोन का डिस्प्ले
कई बार फोन का खराब होने पर फोन का डिस्प्ले बदलवाने या उसे ठीक करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं। बता दें कि कई बार फोन का डिस्प्ले खराब हो जाने पर उसे बिना बदले घर पर आसानी से ठीक कर सकते हैं। अगर कभी आपके फोन का डिस्प्ले खराब हो जाए, तो उसे रिपेयर कराने से पहले एक बार घर पर जरूर ठीक करने की कोशिश कर लें।
स्क्रीन पर वर्टिकल लाइन आ जाना
कई बार आपके iPhone की स्क्रीन पर वर्टीकल लाइन का सबसे आम कारण फोन को हुआ डैमेज है। आमतौर पर इसका मतलब है कि आपके फोन का एलसीडी खराब हो गया है या उसके रिबन केबल मुड़े हुए हैं। आमतौर पर, इस प्रकार का नुकसान आपके फोन के जोर से गिरने से होता है।
स्क्रीन में Flickering होना
यदि आपके फोन का स्क्रीन डिस्प्ले फ्लिकर कर रहा है, तो मॉडल के आधार पर इसके कई कारण हो सकते हैं। ये समस्या किसी ऐप, सॉफ्टवेयर के खराब होने के कारण हो सकती है।
पूरी तरह से डार्क स्क्रीन होना
यदि आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन गहरे रंग की स्क्रीन का आमतौर पर मतलब होता है कि आपके फोन में हार्डवेयर की समस्या है। कभी-कभी सॉफ्टवेयरर क्रैश के कारण आपका फोन फ्रीज हो सकता है या ब्लैक हो सकता है। इसे ठीक करने के लिए आप हार्ड रीसेट कर सकते हैं। हार्ड रीसेट करने से पहले अपने डाटा का बैकअप जरूर रख लें।
टच स्क्रीन ग्लिच
टच स्क्रीन इस आधार पर काम करती है कि उसके किस हिस्से को छुआ जा रहा है। यदि आपकी टच स्क्रीन खराब हो रही है, तो उसे अच्छे से साफ करके देख लें। टच स्क्रीन की समस्या का सबसे आम कारण टच डिजिटाइजर में क्रैक होता है। यह समस्या केवल आपके डिवाइस पर स्क्रीन को बदलकर हल की जा सकती है।also read : मिलावट वाले जूस से हो रहे है परेशान, तो आज ही घर पर लाए यह छोटी सी मशीन मिलेगा भरपूर लाभ