अब IPHONE 14,IPHONE 15 में सेटेलाइट के जरिए मिलेगी रोडसाइड असिस्टेंस

 
g

दुनियाभर में लोकप्रिय iphone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल ने मंगलवार को IPHONE 15 सीरीज को पेश किया था।इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में कई अपग्रेड किए गए है।कंपनी ने wonderlust  लॉन्च इवेंट में एक नए फीचर की घोषणा की थी जिससे सेटेलाइट के जरिए इमरजेंसी सॉस के फंक्शन को बढ़ाया गया है।इस फंक्शन को पिछले साल कंपनी ने IPHONE 14 सीरीज के साथ शुरू किया था। also read : बीच सफर में अचानक से खराब हो जाती है कार या फ्यूल हो गया खत्म, तो iPhone 15 का यह धांसू फीचर करेगा आपकी मदद

नए रोडसाइड असिस्टेंस वाया सेटेलाइट फीचर के जरिए आईफोन 14 और आईफोन 15 के यूजर्स अपनी कार के खराब होने और कोई सेल्युलर कनेक्टिविटी नहीं होने पर मदद मांग सकेंगे।कंपनी ने बताया की इस फीचर से आईफोन के यूजर्स अपने व्हीकल की चाबी खोने या फ्यूल और चार्जिंग खत्म होने जैसी मुश्किलों में मदद ले सकेंगे।अमेरिका में आईफोन रखने वालो को यह मदद उपलब्ध करने के लिए कंपनी ने अमेरिकन ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के साथ टाई अप किया है।इस सर्विस के लिए कस्टमर्स के पास इस एसोसिएशन की सदस्य्ता होनी जरुरी नहीं है और उन्हें रोडसाइड असिस्टेंस भेजने से पहले स्मार्टफोन पर इसके खर्च की जानकारी भेजी जाएगी। 

g

कंपनी ने जानकारी दी की सेटेलाइट के जरिए असिस्टेंस के लिए आईफोन के यूजर को आउटडोर होना जरुरी है।इसके साथ ही आसमान भी स्पष्ट दिखना चाहिए।यह आईफोन 14 सीरीज के स्मार्टफोन के लिए दिए गए इमरजेंसी सॉस वाया सेटेलाइट फीचर के समान है। 

एप्पल की आईफोन 15 सीरीज में IPHONE 15,IPHONE 15 प्लस ,IPHONE 15 प्रो मैक शामिल है।आईफोन 15 के प्रो मॉडल्स में नए a 17 bionic चिपसेट का प्रयोग किया गया है। कंपनी का दावा है की यह चिपसेट a16 की तुलना में बेहतर एफिशिएंसी और ज्यादा पावर वाला है। IPHONE 15 प्रो और IPHONE 15 प्रो मैक्स के समान उसब टाइप स चार्जिंग पोर्ट है।एप्पल के इन स्मार्टफोन के लिए प्री बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी।