IQOO Z7 प्रो 5g भारत में हुआ लॉन्च,जानिए इसके बारे में

 
G

IQOO ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है।कंपनी ने मिड रेंज बजट में अपना नया हेंडसेट iqoo Z6 प्रो 5g पेश किया है।जो 3d कवर्ड डिस्प्ले ,ग्रेडिएंट डिजाइन और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। Z सीरीज के दूसरे फोन्स की तरह कम्पनी ने इसमें भी डिजाइन और परफॉर्मेंस पर ध्यान दिया है। ALSO READ : इन दोनों स्मार्टफोन में मिलेंगे आपको एक जैसे फीचर्स, बस एक बड़ा अंतर होने के कारण है एक दूसरे से अलग

कीमत और सेल 
कंपनी ने इस फोन को दो स्पेसिफिकेशन में पेश किया है।फोन का बेस वेरिएंट 8gb रेम + 128gb स्टोरेज के साथ आता है,जिसकी कीमत 23,999 रूपये है। वही इसका 8gb रेम + 256gb स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रूपये का है।ये स्मार्टफोन 5 सितंबर को 12 बजे सेल पर आएगा। 

K

iqoo Z7 के स्पेसिफिकेशन 
iqoo Z7 प्रो 5g में 6.78 इंच का fhd+ अमोलेड डिस्प्ले मौजूद है।जो 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।स्क्रीन 1300nits की पिक ब्राइटनेस को स्पिरट करती है।इसमें मीडिया टेक डीमेंसिटी 7200 5g प्रोसेसर दिया गया है।डिवाइस दो कॉन्फ्रिग्रेशन 8gb रेम + 128gb स्टोरेज और 8gb रेम + 256gb स्टोरेज में आता है।इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है इसके फ्रंट में में १६म्प का सेल्फी कैमरा मौजूद है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4600mah की बैटरी मौजूद है जो 66w की फ़ास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करती है।इसमें वाईफाई,usb टाइप सी चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है।इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।