सेकंड हेंड कार पर लोन लेना फायदेमंद है या नुकसान,जानिए

 
f

आज के समय में कार की जरूरत सभी परिवारों को हो गयी है।बजट के कारण हर किसी के लिए कार खरीदना पॉसिबल नहीं है।अगर आप कार खरीदना चाहते है और आपका बजट कम है तो आप सेकंड हेंड कार का ऑप्शन देख सकते है।बाजार में इन दिनों सेकंड हेंड कार का अच्छा बिजनेस चल रहा है।सर्टफाइड यूज्ड कारे मिल रही है।अच्छी कंडीशन और गारंटी के साथ।अब सबसे बड़ा सवाल की अगर सेकेंड हेंड कार खरीदने का भी बजट नहीं है तो क्या इस कार पर लोन मिल सकता है ?? अगर है तो क्या पुराणी कार खरीदने के लिए लोन लेना सही है या नहीं ?? जानिए also read : गाड़ी चलाते समय भूलकर भी नहीं करे ये गलतिया,नहीं तो ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है जब्त,जानिए

क्या सेकंड हेंड कार पर लोन मिलता है 
सेकेंड हेंड कार पर नई कार जैसे ही आसानी से फाइनेंस हो जाता है यानि लोन मिल जाता है।हालांकि यूज्ड कारो पर फाइनेस कम टेन्योर यानि कम समय के लिए दिया जाता है।इनका ब्याज डर भी नई कारो की तुलना में कुछ ज्यादा होता है। 

j

सेकंड हेंड कार पर लोन लेने  का नियम 
स्क्रेपीज पॉलिसी आने के बाद सेकंड हेंड कारो पर लोन लेने के नियम में बदलाव आए है।अब सिर्फ उन्ही पेट्रोल या डीजल कारो पर बैंक या NBFC फैन्स करते है जिनकी लाइफ कम से कम 5 साल साल बची हो।यानि की कोई सेकेंड हेंड कार खरीद रहे है।वह 2018 में रजिस्टर्ड हुई है तो बैंक आपको फैन्स कर देंगे।आपको लोन सिर्फ 3 साल के लिए दिया जाएगा और बजाय 12 से 14 प्रतिशत तक हो सकता है।ये नियम कही भी बताए नहीं गए है।लेकिन जब आप बैंक के पास ऐसी गाड़ियों का फाइनेंस करवाने जाएगी तो यही बताया जा रहा है। 

सेकंड हेंड पर लोन लेना फायदेमंद या नुकसानदायक 
सेकेंड हेंड कार खरीदने का फायदा है की आपको अच्छे फीचर्स वाली कार सस्ते दाम ओर मिल जाती है।फाइनेंस कराने पर भी उसकी कीमत नई कार से कम ही होती है।सेकंड हेंड कार में आपको नई कार के बेस मॉडल से लेकर टॉप वेरिएंट तक सस्ते में मिल सकते है। इसपर आसानी से फाइनेंस हो सकता है और आपके पास भी कार हो सकता है।