इस दिन जियो एयर फाइबर होगा लॉन्च,जानिए इसके बारे में

 
g

रिलायंस इंडस्ट्री 19 सितंबर यानि गणेश चतुर्थी पर 'जियो एयर फाइबर ' पेश करेगी।यानि बिना वायर के फ़ास्ट ब्रांडबैंड मिल सकेगा।रिलायंस इंशोरेंस बिजनेस भी उतरने वाली है।कंपनी के चेयरमेन मुकेश अम्बानी ने 46 वी एनुअल जनरल मीटिंग में ये ऐलान किया। वही रिलायंस के बोर्ड में आकाश अम्बानी,अनंत अम्बानी और ईशा अम्बानी को नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।साथ ही मुकेश अम्बानी,अगले 5 साल तक RIL के चेयरमेन और मेनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे।नीता अम्बानी ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। also read : 50 साल बाद इस तरह से भारत में नजर आएँगे वाईफाई राउटर्स, AI ने खोले सारे राज

गणेश चतुर्थी पर 'जियो एयर फाइबर ' पेश होगा 
19 सितंबर को गणेश चतुर्थी है और इसी दिन जियो एयर फाइबर को पेश किया जाएगा।इससे ऑप्टिकल फाइबर की जरूरत नहीं होगी।यह 5G वाई फाई सर्विस है। इसमें 1Gbps तक की हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस मिलने की उम्मीद है।जियो अपने एयर फाइबर प्लान को बाकि कंपनियों के मुकाबले कम कीमत में पेश कर सकता है। 

g

इंडिया स्पेसफिक AI सोल्यूशन को लिड करेगा जियो 
मुकेश अंबानी का कहना की जियो प्लेटफार्म सभी डोमेन में इंडिया स्पेसिफिक AI मॉडल और पावर्ड सोल्यूशन डेवलपमेंट को लिड करना चाहता है।इससे भारतीयों,व्यवसायों और सर्कार को AI का लाभ मिलेगा। 


इंश्योरेंस सेकटर में एंटर करेगी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 
मुकेश अंबानी का कहना है की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इंश्योरेंस सेकटर में ऐंटर करेगी।कंपनी लाइफ ,जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स लेकर आएगी।वही कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के साथ पार्टनरशिप की है।