अपना FASTTAG अकाउंट बंद करने के लिए बस करे ये जरुरी काम,जानिए

अगर आप नया फास्टैग अकाउंट बनाने चाहते है और पुराने वाले को बंद करना चाहते है,लेकिन आपको प्रोसेस नहीं पता है तो इसके लिए कुछ सरल टिप्स है जिसकी मदद से लगा अकाउंट बना सकते है। also read : 14 सितम्बर को इंडिया में हो रही है इस स्मार्टफोन की धांसू एंट्री, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में
कैसे करे डिएक्टिवेट ?
कार को बेच रहे है या एक्सचेंज में दे रहे है तो सबसे बेहतर आप फास्टैग को हटा ले।अगर आप अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से फास्टैग डिएक्टिवेट नहीं कर पा रहे है तो आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करे।आप वह भी कॉल कर सकते है,जहा से आपने फास्टैग एक्टिवेट कराया था।इसके बाद आपको मोबाईल पर इसकी लिंक आएगी,जहा आप गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर,फास्टैग का सीरयल नंबर फील करना होगा। इसके बाद आप इसे डिएक्टिवेट करवा सकेंगे।
इन वजह से फास्टैग हो जाता है ब्लेक लिस्टेड
अगर आपके फास्टटैग वॉलेट में बहुत समय से बेलेंस नहीं है तो हो सकता है की आपका फास्टैग ब्लेक लिस्ट हो जाएगा।ऐसे में आपको सलाह दी जाती है की आप अपने फास्टैग वॉलेट में बेलेंस रखे।
अगर आपके वाहन के खिलाफ कोई उल्घंन या अपराध दर्ज किया जाता है,तो कानून प्र्वतन एजेंसिया आपके फास्टैग को ब्लैकलिस्ट भी कर सकती है।अगर आप अपने निजी वाहन के लिए तेग खरीदते है और उसे व्यावसायिक वाहन पर इस्तेमाल करते है तो यह कानून का उल्घंन है। ऐसे मामलो में कानून प्र्वतन आपके टैग जारीकर्ता से आपकी टैग आईडी को ब्लैकलिस्ट में जोड़ने के लिए कह सकती है।